भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत को बढ़ाया जा रहा है।
जबलपुर स्थित खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री काम में लगी है।
IAF के लिए 1000 किलोग्राम वजन के बम बन रहे है।
ये बम NATO के मार्क 84 सीरीज बम की तरह होंगे।
इससे इंडियन एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ेगी।
इन स्वदेशी बम से दुश्मन की हालत खराब होना पक्की है।
ये बम बड़ी इमारतों -हथियार डिपो को पलभर में नष्ट करते है।
स्वदेशी बन मार्क 84 सीरीज बम से अधिक खतरनाक होंगे।
ये किसी भी सैन्य वस्तु को कई टुकड़ों में तोड़ सकते है।
इनके बनने के बाद इंडियन Air Force ताकतवर होगी।