क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर है।
अक्सर फुटबॉलर्स को शरीर पर टैटू बनवाने का शौक होता है।
लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो और फुटबॉलर से काफी अलग है।
रोनाल्डो की बॉडी के किसी भी हिस्से पर कोई टैटू नहीं है।
टैटू ना बनवाकर रोनाल्डो मानवता के लिए बड़ी भलाई करते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें मानवता की भलाई कैसे हुई?
दरअसल, टैटू की वजह से बॉडी का खून कुछ इन्फेक्टेड होता है।
ऐसे में टैटू बनवाने के करीब 4 महीनों तक रक्तदान नहीं कर सकते।
कई बार तो टैटू रखने वाले लोगो का रक्त लिया ही नहीं जाता है।
इस वजह से रोनाल्डो आने वाले समय में भी टैटू नहीं बनवाना चाहते।