सर में बाल नहीं है तो कई लोगों को विग्स का इस्तेमाल करते हुए देखा जाता है। लेकिन यह जरुरी नहीं कि विग्स का इस्तेमाल सिर्फ गंजे लोग ही करे बल्कि इसका इस्तेमाल आजकल फैशन के लिए काफी किया जाता है। विग्स काफी मजेदार होते है। इनकी मदद से हम अपने नेचुरल बालों को कैमिकल्स से खराब किए बिना एक नया लुक दे सकते है। ऐसे में हमें बालों की कटिंग कराने की भी जरुरत नहीं होती है। अक्सर लोग कई कारणों से विग्स इस्तेमाल करते है।
विग्स के प्रकार
इन्हें दो प्रकार से बांटा गया है। पहला इंसानों के बाल से बने विग और दूसरा सिंथेटिक बाल से बने विग। दोनों ही तरह के विग्स के अपने-अपने फायदे और नुकसान है। विग्स इस्तेमाल करने वाले कई लोगों का अनुभव कहता है कि इंसानों के बाल से बने विग्स ज्यादा प्रभावशाली होते है और ज्यादा चलते है। हालांकि यह कीमत में काफी महंगे होते है। भारतीय बाजार में इनकी कीमत 2700 से लेकर 25 हजार रुपये तक होती है।
Click here Different types of great wigs from here.
वही बात करे सिंथेटिक बाल से बने विग्स की तो यह कीमत में काफी किफायती होते है। इनकी कीमत भारतीय बाजार में 1800 से लेकर 5 हजार रुपये तक होती है। लेकिन ये ज्यादा प्रभावशाली नहीं होते है और अधिकतम 6 महीनों में खराब हो जाते है। सिंथेटिक बाल से बने विग्स को ज्यादा तरीकों से स्टाइलिश नहीं बनाया जा सकता। जबकि इंसानों के बाल से बने विग्स कई स्टाइल से सेट किये जा सकते है। साथ ही वह नेचुरल जैसे ही प्रतीत होते है।
विग्स बनाने के तरीके
दो अलग-अलग तरीकों से विग्स बनाई जाती है। पहला हैंड-टाइड और दूसरा मशीन-मेड। हाथ से बने विग्स ज्यादा ऑरिजिनल लगते है और कई तरह से स्टाइल किये जा सकते है। अपने नेचुरल बालों की तरह इन्हें भी आराम से कंघी किया जा सकता है। हैंड-टाइड विग में बालों को हाथों से विग कैप में लगाया जाता है। वही बात करे मशीन से बने विग्स की तो बालों को कैप या नाइलॉन स्ट्रिप्स में सिला जाता है। इस तरह के विग्स कीमत में काफी सस्ते मिलते है।
खरीदते और इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
Click here Different types of great wigs from here.
विग्स खरीदते समय सिर में पहन कर जरूर देख लें कि वह फिट हो रही है या नहीं। वैसे तो नेचुरल दिखने वाली विग लेवें। यदि फैशन के लिए चाहिए तो हाफ विग भी खरीदी जा सकती है। सबसे खास बात यह है कि नैचुरल बालों और विग का टेक्सचर और कलर जरूर मैच करें। विग पहनने से पहले अपने नेचुरल बालों को साफ और नीचे की तरफ फ्लैट करें। हमेशा कैप पहन कर रखें क्योंकि यह विग को सेट करने में सहायक होता है। विग को अपने सर पर रखे और इसके साथ आने वाली कंघी से इसे सेट करें।
शरीर के पसीने से ख़राब होती है विग
विग पहनने से पहले कंघी करनी चाहिए न कि बाद में। कर्ली विग है तो अधिक कंघी नहीं करे क्योंकि ऐसा करने से इसके नॉट्स खराब हो जाते है। विग को नियमित तौर पर धोना जरुरी होता है क्योंकि शरीर के पसीने की बदबू यानी बैक्टीरिया और डेड स्किन इनके खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। विग को धोने के लिए साधारण शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रखे इसके बाद कंडीशनर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें। विग को हेयर ऑयल, जेल और हेयर स्प्रे से दूर रखना चाहिए। लेकिन कई विग्स पर नॉन-ऑयली विग मेन्टनेंस स्प्रे इस्तेमाल करने की छूट होती है तो आप इस्तेमाल कर सकते है।
Click here Different types of great wigs from here.
कलर और डाई करने से खराब होती है विग
एक ही तरह के विग से परेशान हो गए है तो इसे बदलना ही उपाय है। आप इसे कलर या डाई करने का प्रयास नहीं करें। लेकिन आप चाहे तो किसी अनुभवी हेयर ड्रेसर से विग का नया हेयरकट करवा सकते है। ध्यान रखे विग को स्टाइल या ब्लो-ड्राई नहीं करना चाहिए और धूप से बचाना चाहिए।