इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होना है। फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए क्रिकेट फैंस टकटकी लगा इंतजार कर रहे है। इसी बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई हैं। वो यह हैं कि अब आईपीएल के सभी मैच बेहतरीन क्वालिटी में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर बिल्कुल फ्री में देख सकेंगे। आईपीएल प्रसारण के स्टार इंडिया के पास टीवी और वायाकॉम 18 के पास डिजिटल राइट्स हैं। डिजिटल राइट्स अपने पास रखने वाली वायाकॉम 18 आईपीएल के सभी मैचों का ऑनलाइन प्रसारण जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर करेगा।
आईपीएल प्रसारण पर जियो ने क्या कहा
रिलायंस जियो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यूजर्स 4K रेजॉल्यूशन में मैच देखने का आनंद ले सकते है। इससे पहले आईपीएल के ऑनलाइन प्रसारण के राइट्स डिज्नी+हॉटस्टार के पास हुआ करते थे, जिस पर देखने के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ते थे। लेकिन इस बार के डिजिटल राइट्स वायाकॉम 18 के पास हैं। जियो सिनेमा ने पिछले साल के अंत में दुनिया के सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट कहे जाने वाले फुटबॉल विश्व कप का भी प्रसारण किया था।
जियो ने कहा है कि जियो सिनेमा यूजर्स 12 भाषाओं में आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते है। जिसमें अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, बंगाली और भोजपुरी भाषाएं शामिल है। साथ ही स्क्रीन पर दिखने वाले आंकड़ों को भी अपनी भाषा में देखा जा सकता है। जियो सिनेमा एप को यूजर्स मोबाइल के अलावा कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी पर भी आसानी से देख सकते हैं।
चार पैकेज में बिके थे IPL मीडिया राइट्स
गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2023 के मीडिया राइट्स चार पैकेज में बेचे थे। जिससे कुल 48,390 करोड़ रुपये बोर्ड को मिले थे। स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपये में टीवी राइट्स, वायाकॉम 18 ने 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स खरीदे थे। वायाकॉम ने ही पैकेज-सी के लिए 2991 करोड़ रुपये की बोली लगाई। वहीं, पैकेज-डी को वायाकॉम ने टाइम्स इंटरनेट के साथ मिलकर 1324 करोड़ में खरीद कब्जा जमाया।
पैकेज-ए में भारत के लिए टीवी राइट्स और पैकेज-बी में भारत के लिए डिजिटल राइट्स हैं। पैकेज-सी में चुनिंदा 18 मैच (नॉन-एक्सक्लूसिव) और पैकेज-डी में विदेशों में टीवी और डिजिटल राइट्स शामिल हैं। पैकेज-डी का अधिकार पाने वाली रिलायंस की स्वामित्व वाली वायकॉम 18 ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में मैचों का प्रसारण करेगी। वहीं, टाइम्स इंटरनेट मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका के साथ अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों में मैचों के प्रसारण करेगी।
यह भी पढ़े: IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, 10 करोड़ रुपये का गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर