भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पांच करोड़ (50 मिलियन) फॉलोअर्स हो चुके हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी पांच करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स रखते हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों प्लेटफॉर्म पर पांच करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले विराट दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इंस्टाग्राम पर विराट ने 50 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा साल 2020 में ही पूरा कर लिया था। अब यह आंकड़ा कुल 21 करोड़+ तक आ पहुंचा हैं।
विराट ट्विटर पर पाचवें सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट
ट्विटर प्लेटफॉर्म पर विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले दुनिया के पांचवे एथलीट है। इस लिस्ट में मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) 95 करोड़+ फॉलोवर्स के साथ पहले स्थान पर हैं। वही फुटबॉल खिलाड़ी वेन रूनी (Wayne Rooney) इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। बास्केटबॉल के केविन दुरंत (Kevin Durant) तीसरे और ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी नेमार (Neymar) चौथे स्थान पर हैं।
एमएस धोनी भी विराट की तरह लोकप्रिय एथलीट
भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता किसी भी मामले में विराट कोहली से कम नहीं हैं। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धोनी-विराट के मुकाबले में काफी कम सक्रिय हैं। उनके ट्विटर पर लगभग 84 लाख फॉलोवर्स हैं। कम सक्रियता की वजह से धोनी के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक भी हटा लिया गया था लेकिन विवाद के बाद में उनका अकाउंट फिर से वेरीफाई कर दिया गया था।
यह भी पढ़े: