विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के दूसरे भगवान बनने की कगार पर अग्रसर है। वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को लगातार ध्वस्त करने में लगे हैं। श्रीलंका के खिलाफ 15 जनवरी 2023 (रविवार) को खेले मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 46वां और ओवरऑल अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 74वां शतक लगाया हैं। विराट ने अपने बल्ले से महज 85 गेंदों में यह शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ विराट अब सचिन के वनडे में सर्वाधिक शतक (49) से सिर्फ तीन कदम दूर है। यदि वह आगामी समय में तीन वनडे शतक और लगाने में सफल होते है तो वह वनडे में सर्वाधिक शतक के मामले में नंबर 1 होंगे।
यह भी पढ़े: केएल राहुल ने लगाया वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक
विराट के 46वें वनडे शतक की कहानी
लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली का 46वां वनडे शतक कई मायनों में खास रहा है। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 74वां शतक रहा। वही इस शतकीय पारी को उन्होंने महज 85 गेंदों में पूरा कर लिया। इस मैच में वह भारत के लिए अंतिम समय तक मैदान पर टिके रहे और नाबाद पवेलियन की तरफ लौटे। उन्होंने पूरे मैच में 110 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और आठ छक्के की मदद से 166 रन बनाकर नाबाद रहे।
शतकीय जश्न वाले इस मैच में विराट कोहली ने 106 गेंदों में 150 रन पूरे किए। वह वनडे में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। ईशान किशन के नाम फिलहाल वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 150 रन (103 गेंदों में 150 रन) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले इस मैच में विराट कोहली ने युवा ओपनर शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 110 गेंदों में 131 रन की साझेदारी निभाई।
विराट के साथ मैच में शुभमन गिल ने भी शतक (97 गेंदों में 116 रन ) लगाया। दोनों की शतकीय पारी की मदद से भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन का विशाल स्कोर लंका के सामने खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़े: डेब्यू मैच में टीम इंडिया की नाक में दम कर गया यह गेंदबाज, पढ़िए वो रोचक मैच का हाल