महिला आईपीएल (Women’s IPL) के प्रसारण का अधिकार रिलायंस की स्वामित्व वाली वायाकॉम-18 प्राइवेट लिमिटेड ने प्राप्त कर लिया है। फिलहाल पुरुष आईपीएल के प्रसारण के अधिकार भी इसी कंपनी के पास मौजूद है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने वायाकॉम-18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स हासिल करने पर बधाई दी हैं। वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये का वादा कर महिला आईपीएल के प्रसारण के अधिकार अपने पास सुरक्षित कर लिए है।
951 करोड़ रुपये के राइट्स का मतलब है आगामी पांच वर्षों के लिए प्रत्येक मैच का मूल्य 7.09 करोड़ रुपये होगा। जय शाह ने यह जानकारी अधिकारी ट्विटर अकाउंट पर दी है। शाह ने कहा कि महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए यह ऐतिहासिक जनादेश है। भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए यह एक बड़ा और निर्णायक कदम हैं। इससे सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। यह सच में महिला क्रिकेट का एक नया सवेरा है।
पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स भी वायाकॉम-18 के पास
इससे पहले वायाकॉम-18 ने 23,758 करोड़ रुपये की कीमत में पुरुष आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदे थे। ये राइट्स चार पैकेज में बेचे गए थे। जिनमें से तीन पर वायाकॉम-18 ने कब्जा किया था। साथ ही वायाकॉम-18 ने पैकेज-बी यानी डिजिटल राइट्स के अलावा पैकेज-सी (चुनिंदा 18 मैच) को भी अपने नाम किया। इसके लिए वायाकॉम-18 ने 2991 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
वहीं, पैकेज-डी को वायाकॉम ने टाइम्स इंटरनेट के साथ मिलकर 1324 करोड़ में खरीदा। पैकेज-डी में वायाकॉम-18 ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में मैचों का प्रसारण करेगी। वहीं, टाइम्स इंटरनेट मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका के साथ अमेरिका और दुनिया के बाकी देशों में मैचों के प्रसारण करेगी।
25 जनवरी को हो सकता है महिला टीमों का एलान
25 जनवरी को महिला आईपीएल की पांच टीमों की घोषणा की जा सकती है। इसके लिए 10 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। आईपीएल की 10 में से आठ फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीदने में रूचि जाहिर की है। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है। वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोई रुचि नहीं दिखाई है।
महिला आईपीएल के शुरुआती सीजन में पांच टीमें खेलेंगी। पांच से 26 मार्च तक आयोजित होने की संभावना हैं। इसके बाद ही पुरुष आईपीएल होंगे।
महिला आईपीएल के लिए शॉर्टलिस्ट किये गए शहरों की लिस्ट में दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम), कोलकाता (ईडन गार्डन स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (बारसपारा स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम), और मुंबई (वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल स्टेडियम) हैं।
यह भी पढ़े: Cricket Ground Accident: लाइव मैच में बड़ा हादसा, भारत के खिलाफ मैच में भिड़े 2 श्रीलंकाई प्लेयर