शुक्रवार (3 मार्च ) को बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र ‘पीलीभीत’ पहुंचे। अपने एक दिवसीय दौरे पर उन्होने बरखेड़ा ब्लॉक के नगरा चौराहा तथा नवादा महेश में जनता के साथ संवाद किया। साथ भी जनता को संबोधित किया। इस दौरान वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी को घेरा। उन्होंने कहा यदि देश में सभी सरकारी सम्पत्तियां बिक जाएंगी तो गरीब के बच्चों को नौकरी कौन देगा ?
वरुण गांधी का सरकार से किया गया यह सवाल भी वाजिब हैं। आखिरकार केंद्र सरकार को जनता के सामने स्पष्ट करना चाहिए कि वह सरकारी प्रॉपर्टी को बेचकर किस तरह से देश का हित कर रही हैं। …और इससे भविष्य में क्या दूरगामी परिणाम दिखाई देंगे।
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि जब तक बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं होगी वह बोलते रहेंगे। उन्होंने कहा भारत बहादुर लोगों का देश है। उन्होने कभी किसी की गुलामी स्वीकार नहीं की। वह खुद निजीकरण के खिलाफ है क्योंकि रेल, तेल, एयरपोर्ट आदि सब बिक जाएंगे तो गरीबों के बच्चों को नौकरी कौन देगा।
गांव नगरा चौराहा में वरुण ने कहा
“पेशेवर राजनीति कभी देश का भला नहीं कर सकती। जब धर्म के नाम पर आसानी से वोट पड़ जाता है तो कोई आपके के लिए क्यों काम करेगा।”
सांसद वरुण गांधी ने अपनी पुस्तक द इंडियन मैट्रोपोलिस अधिकारियों व विभिन्न लोगों को भेंट की। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक की अब तक 70 हजार कॉपियां बिक चुकी हैं। समीक्षा बैठक में ग्राम नवादा महेश में अंडरपास में पानी भरने की समस्या रखी गई। इस पर डीएम प्रवीण लक्षकार ने बताया कि जिले में 27 अंडरपास उन्होंने चिह्नित किए हैं। इसकी सूची डीआरएम को भिजवा दी गई है। एक बार फिर से पत्राचार कर लेंगे।
यह भी पढ़े:
दुनिया के 14 सबसे ऊंचे पर्वतों को दो बार फतह करने वाले शानू शेरपा के बारे में जानिए..