महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने जीत हासिल की। मैच में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टूर्नामेंट में यूपी वॉरियर्स की यह तीन मैचों में दूसरी जीत हैं और आरसीबी की लगातार चौथी हार। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। लेकिन फिर भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच में जीत हासिल कर ली। इसी जीत के सतह यूपी की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
यूपी वॉरियर्स के तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तीसरे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन मैच में चार अंक हैं, लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट की वजह से दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है।
यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। एलिसा हीली अपने शतक से चूक गईं। वह 47 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। देविका ने 31 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए।
मैच का पूरा हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए सर्वाधिक 52 रन एलिसा पेरी ने बनाये। इसके अलावा सोफी डिवाइन 36, श्रेयांका पाटिल 15, एरिन बर्न्स 12, कनिका आहूजा 8, कोमल ज़नज़ाद 5*, कप्तान स्मृति मंधना 4, रेणुका सिंह 3, रिचा घोष 1 और स्नेहा पंवार ने 0 रन बनाये। इन सबकी मदद से आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर 138 रन का स्कोर खड़ा किया। यूपी के लिए सर्वाधिक 4 विकेट सोफी एक्लेस्टोन ने लिए। वहीं दीप्ति शर्मा को 3 विकेट मिले। एक विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ को मिला। यूपी के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ही थी कि आरसीबी को एक भी रन एक्स्ट्रा के तौर पर नहीं मिला।
139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स ने जबरदस्त शुरुआत की। टीम की ओपनर जोड़ी देविका वैद्य और एलिसा हीली ने बिना विकेट गंवाए टीम की नैया पार लगा दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। एलिसा ने शानदार 96 रन बनाये लेकिन शतक पूरा नहीं हो सका। वहीं देविका ने नाबाद 36 रन बनाये। आरसीबी की सभी गेंदबाज बेअसर साबित हुई। साथ गेंदबाजों ने गेंदबाजी की किसी ने भी 4 ओवर पूरे नहीं किये।
एलिसा हीली शतक से चूकी
(Alyssa Healy misses out on a century)
यूपी वॉरियर्स (UP Warrioz) की कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली ने मैच में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने नाबाद 96 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.26 का रहा। अपनी इस पारी में एलिसा ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और एक छक्का लगाया। वह शतक से चूकी लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए अंत तक मैदान पर टिकी रही। एलिसा ने देविका वैद्य के साथ पहले विकेट के लिए 139* रनों की साझेदारी की।
एलिसे पेरी का जबरदस्त अर्धशतक
(Ellyse Perry half-century)
रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर की ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने 52 रनों की पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्के की मदद से यह पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा। वह दीप्ति शर्मा की गेंद पर ताहिला मैक्ग्राथ के हाथों कैच आउट हुई। मैच में एलिसे पेरी ने दो ओवर गेंदबाजी भी की जिसमें उन्होंने 8.50 की इकॉनमी रेट से 17 रन खर्च किये लेकिन विकेट लेने में असफल रही।
सोफी और दीप्ति की धारदार गेंदबाजी
(Sharp bowling by Sophie and Deepti)
मैच में गेंदबाजी में यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन और दीप्ति शर्मा छाई रही। सोफी ने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में 13 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट 3.71 का रहा। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी तीन विकेट हासिल किये। दीप्ति ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 6.50 की इकॉनमी रेट से 26 रन खर्च किये।
यह भी पढ़े:
WPL 2023: मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर नट साइवर की लव स्टोरी हैं दिलचस्प, किया हैं समलैंगिक विवाह