Umran Malik Record: युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय बन गए है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के लिए वनडे क्रिकेट की सबसे तेज गेंद फेंकने का कारनामा किया। उन्होंने ऐसा करके 24 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। मलिक ने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर इतिहास रचा।
वनडे और IPL में उमरान का रिकॉर्ड
उमरान मलिक ने मैच में 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। उनसे पहले 1999 विश्व कप में जवागल श्रीनाथ ने 154.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। उस समय वह विश्व कप के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बने थे। उनसे पहले सिर्फ पाकिस्तान के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम था। उमरान मलिक इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल और आईपीएल में भी ऐसा कर चुके है।
बीते दिनों खत्म हुई टी-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ ही उमरान मलिक ने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इससे पहले वह आईपीएल में भी 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके है। आईपीएल इतिहास में तो वह सबसे तेज गेंद फेंकने वाले नंबर 1 भारतीय तेज गेंदबाज है।