Umran broke Bumrah’s record of bowling the fastest ball
नए साल में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत शानदार रही। भारतीय टीम ने साल के शुरुआत में खेली जा रही पहली टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में श्रीलंका को दो रन से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की हैं। 3 जनवरी, मंगलवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज उमरान मलिक और शिवम मावी रहे। मावी ने जहां चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। वही उमरान ने भी तूफानी गेंदबाजी से 2 विकेट चटकाए। (IND vs SL 1st T20)
155 किमी प्रति घंटे की स्पीड से उमरान ने फेंकी गेंद
शिवम मावी ने अपने इंटनेशनल डेब्यू मैच में ही चार विकेट चटकाकर करिश्मा कर डाला। वही उमरान मलिक भी मावी से पीछे नहीं रहे। उन्होंने इस मैच में एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली, जिसकी वजह से उनकी वाहवाही हो रही है। दरअसल, उमरान ने इस मैच में अपने इंटरनेशनल करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी और उस पर विकेट भी निकालने में सफल रहे। इस गेंद की स्पीड 155 किमी प्रति घंटे की थी। इसी के साथ उमरान ने सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद स्पीड (153.36 किमी प्रति घंटा) को पीछे छोड़ दिया। उमरान ने अपनी इस तेज गेंद पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को आउट किया।
उमरान ने मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज चरिथ असलंका और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन भेजा। जिस गेंद पर उमरान मलिक ने दासुन शनाका को आउट किया, उसकी रफ्तार 155 किमी प्रति घंटे की थी। जोकि इस मैच की सबसे तेज गति की गेंद भी रही। उमरान की गेंद पर शनाका युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 27 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली थी। इस विकेट ने ही मैच का रुख पलट दिया और भारतीय टीम मैच में पूरी हावी हो गई।
उमरान के बाद सबसे तेज गेंदे फेंकने वाले भारतीय
उमरान मलिक- 155 किमी प्रति घंटा
जसप्रीत बुमराह- 153.36 किलोमीटर प्रति घंटा
मोहम्मद शमी- 153.3 किलोमीटर प्रति घंटा
नवदीप सैनी-152.85 किलोमीटर प्रति घंटा