भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के पिता का निधन हो गया है। उमेश के पिता तिलक यादव ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वह अपने समय के पहलवान रहे थे। तिलक यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनकी हालत में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, जिसके बाद से वह घर पर ही थे। इसके बाद बुधवार (22 फरवरी 2023) शाम उनका निधन हो गया।
उमेश के भाई का नाम कमलेश और रमेश है। इन तीनों भाइयों ने नागपुर की कोलार नदी के घाट पर अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। उमेश के पिता का जन्म उत्तर प्रदेश के पडरौना जिले में हुआ था और अपने समय में पहलवानी करते हुए उन्होंने काफी ख्याति अर्जित की थी। वेस्टर्न कोल्ड फील्डस में नौकरी करने के दौरान वह नागपुर आ गए थे। इस दौरान वह खापरखेड़ा की वलनी खदान में परिवार के साथ रहे। यही से उमेश के क्रिकेट के सपनों को उड़ान मिली और वह यही से टीम इंडिया के लिए खेलने लगे।
टीम इंडिया का हिस्सा हैं उमेश यादव
35 वर्षीय उमेश यादव मौजूदा समय में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वह भारत की टेस्ट टीम की मजबूत रीढ़ बने हुए हैं। ना सिर्फ अपनी धारदार गेंदबाजी बल्कि निचले क्रम में वह टीम के लिए बल्ले से भी तेजी से रन बटोरने में काफी मदद करते हैं। हालांकि, उन्हें टेस्ट में भी लगातर अवसर खेलने के नहीं मिल रहे हैं क्योंकि वह टीम स्क्वाड में चौथे प्रमुख टेस्ट गेंदबाज हैं। उनसे पहले टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को प्राथमिकता दी जाती है।
रिवर्स स्विंग कराने में माहिर उमेश टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के काफी उपयोगी गेंदबाज है। उन्होंने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 54 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रमशः 165, 106 और 12 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की है। वही आईपीएल में 133 मैचों में वह 135 विकेट निकालने में सफल रहे हैं। प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के चलते वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
यह भी पढ़े: स्टिंग ऑपरेशन में बुरे फंसे चेतन शर्मा, विवाद गहराता देख दिया मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफ़ा