TV actress Tunisha Sharma suicide…
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने आत्महत्या कर ली हैं। उनकी उम्र अभी महज 20 साल ही थी। उनकी मौत ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया हैं। जानकारी के मुताबिक तुनिशा शर्मा ने टीवी के सेट पर ही फांसी लगाकर सुसाइड किया है। हर कोई यह खबर सुनकर स्तबध हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और इंडस्ट्री के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
तुनिशा शर्मा मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही हैं।
तुनिशा शर्मा के टीवी सीरियल
(Tunisha Sharma TV Shows)
टुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सोनी टीवी के धारावाहिक, महाराणा प्रताप के साथ चंद कंवर के रूप में अपना अभिनय करियर शुरू किया था। उसके बाद वह कलर्स टीवी के चक्रवर्तीं अशोक सम्राट में राजकुमारी अहिंकारा की भूमिका में भी नजर आई थी। साल 2016 में उन्होंने सीरियल ‘बार बार देखो’ में नन्ही दीया, और ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ में मिनी के रूप में देखा गया।
वह ‘शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह’ में मेहताब कौर की भूमिका में दिखाई दी। मौजूदा समय में वह कलर्स टीवी के ‘इंटरनेट वाला लव’ में अध्या वर्मा की भूमिका में दिखाई दे रही थी। लेकिन उनके अचानक से आत्महत्या करने की वजह से अब फैंस उन्हें टीवी पर नहीं देख पाएंगे।
तुनिशा शर्मा की फ़िल्में
(Tunisha Sharma Movies)
साल 2016 में उन्होंने फिल्म ‘फितूर’ में कटरीना कैफ के बचपन की भूमिका भी निभाई थी।
तुनिशा शर्मा की आखिरी पोस्ट
(Tunisha Sharma Last Post)
View this post on Instagram