Top -10 pappuu in hindi jokes: तनावग्रस्त इस जिंदगी में लोगों के पास एक-दूसरे के साथ बैठने और बातें करने का वक्त कहां रह गया हैं। ऐसे में जीवन नीरस सा बनता जा रहा हैं। बेहद कम खुशनसीब लोग होंगे जिन्हें आज के समय में फुर्सत मिलती होगी। ऐसे में व्यस्त जीवन में खुशी के रंग बिखेरने का काम करेंगे जोक्स … जो आपके तनाव को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए आगे बढ़ते हैं …
पप्पू – यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
गप्पू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
पप्पू- क्यों?
गप्पू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
**********************************
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है? पप्पूः बाकी के 40%
आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
**********************************
पप्पू :- अभी-अभी बीवी के हाथ से घर की मेज़ पर
रखा फूलदान गिर कर टूट गया.. फिर मुझे
पता चला कि फूलदान तीन साल पहले मैंने
ही ग़लत जगह पर रखा था…!!! 😳😬😏😏🤨🤨👶😞
**********************************
सोनू :-यार ! मैं जो भी काम शुरू करता हूं
मेरी बीवी बीच में आ जाती है ।
पप्पू :-तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे | 😝😝😝😝😝
**********************************
मां- बेटा क्या कर रहे हो पप्पू- पढ़ रहा हूं मां..
मां- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो..?
पप्पू- आपकी होने वाली बहु के SMS
**********************************
पप्पू (गप्पू से): मेरे पापा बहुत डरपोक है.
गप्पू : कैसे? पप्पू : जब भी रोड क्रोस करते है
तो मेरी ऊँगली पकड़ लेते है और कहते है की छोड़ना मत. 😝😝😝😝😝
**********************************
मास्टर जी – ‘खुशी का ठिकाना न रहा’
इस मुहावरे का मतलब बताओ।
पप्पू – खुशी घर वालों से छिपकर रोजाना
अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी।
एक दिन उसके पापा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया
और खुशी को घर से निकाल दिया।
अब बेचारी खुशी का ठिकाना न रहा
**********************************
“टीचर: तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
पप्पू: हाँ सर.. एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया… जल्दी पहुँच गए.. ” 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
**********************************
बस मे कॉलेज की लड़कियाँ चढ़ने से बस भर गयी .
और पप्पू नीचे रह गया . . ! कंडक्टर : नो मोर .. नो मोर .
पप्पू : – साले मोरनी – मोरनी चढ़ा ली ,
और हम आये तो नो मोर . . 😛😛😛😛🤣🤣🤣🤣
**********************************
पप्पू सड़क पर जा रहा था, कि तभी एक चिडि़या
उसके सिर पर बीट करके उड़ गई!!!!!
रूमाल से सिर साफ करते हुए पप्पू बोलाः
भगवान का लाख लाख शुक्र है,
कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया……। 😂😂😂😂😂😂