उदिता गोस्वामी फिल्मी दुनिया की वो अदाकारा है जिन्होंने अपनी बोल्डनेस ने रातों-रात सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन आज वह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। 9 फरवरी 1984 को जन्मी उदिता की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई उत्तराखंड में ही हुई। 16 साल की उम्र में उन्हें फैशन इंस्टिट्यूट के लिए रैंप वॉक करने का मौका मिला। इसके बाद उदिता दिल्ली आ गईं और मॉडलिंग में ही अपनी किस्मत को आजमाया। यहां सफल होने के बाद उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया।
कहते है फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाना आसान नहीं होता। कुछ ऐसा ही हुआ उदिता के साथ … जिन्हें शुरुआत में फिल्मों में रोल पाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। शुरुआत में पेप्सी और टाइटन वॉच के लिए विज्ञापन करने के बाद उदिता को साल 2003 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘पाप’ ऑफर हुई। इसी फिल्म से उनका बॉलीवुड डेब्यू हुआ लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। हालांकि अपने बोल्ड दृश्यों से उदिता ने पहली फिल्म में फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोरी।
जहर में दिए जमकर बोल्ड सीन्स
डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्हें फिल्म ‘जहर’ ऑफर हुई। इस फिल्म से ही उदिता को शूटिंग के दौरान ही मोहित सूरी से प्यार हो गया और दोनों ने करीब 9 साल डेटिंग की और फिर शादी के बंधन में बंध गए। इस फिल्म में उदिता ने जमकर बोल्ड सीन दिए। फिल्म का वो पोस्टर जिसमें उदिता सफेद चादर में लिपटी थी जिसमें उनकी पीठ नजर आ रही थी, वह काफी पसंद किया गया। फिल्म जहर ने उदिता को फैंस के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया।
कभी प्रमोशन करना नहीं आया
लोकप्रियता के बाबजूद उदिता के हिस्से में कभी कोई बड़ी फिल्म नहीं आई। कहा जाता है कि उदिता खुद को प्रमोट नहीं कर सकी। वह पहले भी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती थीं और आज शादी के बाद दो बच्चों की मां बनने के बाद भी वो लाइटलाइट से दूर ही रहती हैं। जहर के बाद उदिता की ‘अगर’, ‘किससे प्यार करूं’ और ‘फॉक्स’ जैसी फिल्में रिलीज हुई, जिनका किसी को पता भी नहीं चला और उनका करियर हमेशा के लिए चौपट हो गया।
करियर चौपट और फिर शादी
इसके बाद उदिता गोस्वामी ने 2013 में शादी कर ली और फिल्मों को अलविदा कह दिया। आज उदिता और मोहित के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम कर्मा और बेटी का नाम देवी है। फिल्मी दुनिया में उदिता ही नहीं ऐसी कई अभिनेत्रियां है जिनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और आज वह गुमनाम हो गई हैं।
यह भी पढ़े: IPL भारत में हो रहा था, इसलिए पहले विदेशी खिलाड़ियों को भेजा जाए स्वदेश: धोनी
यह भी पढ़े: IPL 2021: KKR के बाद अब CSK में कोरोना संकट, टीम के 3 मेंबर निकले पॉजिटिव