पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने कबूल किया है कि आतंकवाद पाकिस्तान की एक प्रमुख समस्या हैं। यह कबूलनामा उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत में एक पुलिस वैन पर हुए हमले की निंदा करने के दौरान किया। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली हैं, जिसमें 6 पुलिसकर्मी मारे गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी करने जा रही पुलिस वैन पर हमला घात लगाकर किया गया।
शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की प्रमुख समस्याओं में से एक है। हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस ने इस संकट का बहादुरी से सामना किया हैं। अब हमें कोई गलती नहीं करनी हैं। शरीफ ने कहा लक्की मरवत में एक पुलिस वैन पर आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
मई से संघर्ष विराम लागू
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) कई वर्षों से उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सक्रिय है। यह कभी अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के दोनों तरफ के आतंकवादियों का अड्डा हुआ करता था। हालांकि, तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद इस्लामाबाद और टीटीपी के बीच शांति वार्ता शुरू तो हुई लेकिन उसका कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला हैं। हालांकि, मई से संघर्ष विराम लागू है।
और पढ़े
पाकिस्तानी फिल्म The Legend of Maula Jatt ने रचा इतिहास, RRR और Ponniyan Selvan को छोड़ा पीछे
भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश से मिला प्यार, ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गाने से Runa Laila ने मचाया था तहलका