Roger Federer Retirement: टेनिस जगत के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer) ने संन्यास लेने का एलान कर दिया हैं। जिसके बाद दुनियाभर में मौजूद उनके प्रशंसक मायूस हो गए हैं। आखिर हो भी क्यों ना, अब उनका सबसे बड़ा स्टार टेनिस कोर्ट पर खेलते हुए विरोधियों को पस्त करते हुए दिखेगा नहीं। लेकिन फेडरर ने रिटायरमेंट का एलान करते वक्त ट्वीट में साफ़ किया हैं कि वह संन्यास के बाद निश्चित रूप से टेनिस खेलेंगे लेकिन यह किसी ग्रैंड स्लैम या किसी टूर पर नहीं होगा।
रोजर फेडरर ने ट्वीट में लिखा है कि वह अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वह अब तक कुल 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके हैं। जिनमें से छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं। यही वजह हैं कि दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है।
— Roger Federer (@rogerfederer) September 15, 2022
फेडरर ने अपने नोट में लिखा, (अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण)
“उन सभी उपहारों में से, जो टेनिस ने मुझे कई वर्षों में दिया है, उनमें से सबसे बड़ा उपहार वह लोग हैं जिनसे मैं इस रास्ते पर मिला हूं। मेरे दोस्त, मेरे प्रतियोगी और सभी प्रशंसक जो खेल को अपना जीवन देते हैं, वह सभी मेरे उपहार हैं। आज मैं आप सभी के साथ एक खबर साझा करना चाहता हूं।”
उन्होंने आगे लिखा,
“मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 साल के करियर में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय कब है। अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा। मैं निश्चित रूप से भविष्य में और अधिक टेनिस खेलूंगा, लेकिन यह किसी ग्रैंड स्लैम या किसी टूर पर नहीं होगा।”
फेडरर ने लिखा,
“पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है।”
36 की उम्र में सबसे उम्रदारदाज विश्व चैंपियन बने फेडरर
उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम के अलावा 103 करियर एटीपी खिताब भी जीते हैं। सन 1998 में इवान ल्यूबिचिच और सेवेरिन लूथी के मार्गदर्शन में करियर की शुरुआत करने वाले फेडरर जब 36 साल के थे तब उन्हें सबसे उम्रदराज विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल हुआ। फेडरर ने करियर में कुल 1526 सिंगल्स मैच खेले और कभी भी रिटायर्ड नहीं हुए। स्विस आइकन ने अपने करियर में कुल 223 डबल्स मैच खेले हैं।
फेडरर के करियर में मुख्य प्रतिद्वंदी रहे नडाल और जोकोविच
एक समय फेडरर के नाम से ही सबसे ज्यादा लंबे समय तक नंबर वन रहने का रिकॉर्ड था। लेकिन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। फेडरर के नाम 310 हफ्ते तक नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। फेडरर से ज्यादा ग्रैंडस्लैम राफेल नडाल (22), नोवाक जोकोविच (21) ने जीते हैं। फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को अपना आखिरी (20) ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। वह 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण और 2012 लंदन ओलंपिक में रजत जीते।
View this post on Instagram
कमाई में भी फेडरर रहे सबसे अव्वल
फेडरर इसी साल अगस्त महीने में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने थे। उन्होंने लगातार 17वें साल यह उपलब्धि हासिल की थी। उनकी कुल कमाई लगभग 718 करोड़ रुपये (90 मिलियन डॉलर) रही है। फेडरर अपनी पूरी कमाई विज्ञापन, बिजनेस और कई इवेंट के जरिये करते हैं।
यह भी पढ़े: