Telugu actor chalapati rao movies…
भारतीय तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता चलापति राव का निधन (Chalapati Rao passed away) हो गया हैं। उन्होंने 78 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं। जानकारी के मुताबिक चलापति राव (Chalapati Rao) को जब दिल का दौरा पड़ा तो वे अपने घर पर ही थे। उनका निधन ना सिर्फ तेलुगू बल्कि पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका हैं। राव मंझे हुए अभिनेता होने के साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे।
अभिनेता के तौर पर बनाई पहचान
चलापति राव ने अपनी पूरे फिल्मी करियर में 250 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अभिनेता चलापति राव (Chalapati Rao) ने 272+ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इसके अलावा उनके खाते में 7 फ़िल्में बतौर डायरेक्टर भी जुडी हैं। वह साल 2005 में ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर प्रसारित हुई तेलगु वेब सीरीज गुरु मूर्ति (Guru Murthy) में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने तेलुगु सिनेमा में कॉमेडी और खलनायक की भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं अदा की।
चलापति राव की मुख्य फ़िल्में
चलापति राव (Chalapati Rao) की मुख्य फिल्मों में गुढ़ाचारी116, साक्षी, डॉन, योगी, सुपर पुलिस, मायनी ममता, हरे राम समेत कई सैंकड़ों फ़िल्में दर्ज हैं। अधिक जानकारी के लिए Click करें।