विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक खेला जाना हैं। इस महामुकाबले से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के सभी खिलाडियों की नई जर्सी में तस्वीरें आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। नई जर्सी में भारतीय टीम एडिडास (Adidas) के लोगो के साथ नजर आ रही है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जानकारी दी थी कि Adidas टीम इंडिया का नया आधिकारिक किट पार्टनर हैं।
महामुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने के लिए मैदान पर भिड़ेगी। भारतीय टीम का यह लगातार दूसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। उसे बीते फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
एडिडास के साथ 2028 तक का अनुबंध
(Contract with adidas till 2028)
भारतीय टीम का नया आधिकारिक किट पार्टनर Adidas हैं। बीसीसीआई के साथ Adidas का अनुबंध साल 2028 तक के लिए हुआ है। जिसके बाद Adidas ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी जारी की थी। इसी बीच अब टेस्ट जर्सी में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें BCCI द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
अनुबंध के तहत एडिडास को क्रिकेट के तीनों प्रारुप में भारतीय टीम के लिए किट बनाने का अधिकार मिला हैं। एडिडास भारत के सभी मैच, अभ्यास और ट्रेवल की जर्सी बनाएगा। इसमें भारतीय पुरुष टीम महिला टीम और अंडर-19 टीम भी शामिल हैं। एडिडास से पहले ‘किलर जींस’ भारतीय टीम का आधिकारिक किट पार्टनर था।
— BCCI (@BCCI) June 5, 2023
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़े:
INDvsAUS: कहां देखें WTC Final 2023 का Live Telecast और Online Streaming?, पढ़े पूरी जानकारी
WTC Final-2023 के बाद संन्यास लेगा यह दिग्गज खिलाड़ी, तारीख और जगह का खुद किया खुलासा!