Team India Announced vs Afghanistan T20 Series: जून 2024 में होने वाले T20 World Cup से पहले Team India को अपनी आखिरी T20 Series खेलनी है। इस सीरीज के लिए Team India के 16 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया गया है। सबसे खास बात इस टीम की यह है कि नियमित कप्तान ‘रोहित शर्मा’ और दिग्गज बल्लेबाज ‘विराट कोहली’ सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी कर रहे है। दोनों करीब एक साल बाद T20I खेलने वाले है।
विश्वकप से पहले रोहित-विराट की एंट्री
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को मोहाली में होगी। दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा व आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है। T20 World Cup से पहले भारत की यह आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है। टीम की कमान ‘रोहित शर्मा’ को दी गई है, इससे साफ संकेत मिल रहे है कि आगामी T20 विश्वकप में रोहित ही टीम की बागडोर संभालेंगे।
विराट और रोहित, दोनों ही सीनियर खिलाड़ी 13 महीनों बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे है। संभवतया आगामी विश्वकप भी दोनों के लिए आखिरी होगा। अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और युवा ऋतुराज गायकवाड़ को चोट के कारण इस सीरीज के लिए चुना नहीं गया है।
श्रेयस अय्यर OUT और शिवम दुबे IN
मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उन्हें नहीं चुने जाने का साफ मतलब है कि वह चयनकर्ताओं की T20 World Cup की योजना से बाहर है। तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा बल्लेबाजों को अवसर दिया गया है। दोनों का ही विश्वकप टीम में चुना जाना तय है। हार्दिक पंड्या की अनुपस्तिथि में ऑलराउंडर शिवम दुबे को तैयार किया जा रहा है। यही वजह है कि अफगानिस्तान के लिए उन्हें शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 Schedule हुआ जारी, 20 टीमें देंगी एक-दूसरे को चुनौती
तेज गेंदबाजी तिकड़ी को दिया आराम
मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को आराम दिया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 Series के लिए टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।