बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का एलान कर दिया हैं। इस दौरे के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान नियुक्त किया गया हैं। वही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई हैं। इस दौरे के लिए अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर रहेगी।
वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलेगी।
शिखर धवन इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभाली थी। उस दौरे पर भी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ही थे। टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिला है। रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान होंगे। उन्हें पहली बार यह जिम्मेदारी दी गई हैं। हालांकि, इसी दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
इनकी वनडे टीम में हुई वापसी
- शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान की वापसी हुई हैं।
- ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान इस सीरीज में अपने वनडे करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
- शुभमन गिल ने आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तीन वनडे मैचों में उनके नाम कुल 49 रन हैं।
दीपक हुड्डा ने इसी साल फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसी सीरीज में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। सैमसन ने भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच पिछले सा जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई
दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई
तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई
दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त
तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त
चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त
पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त
🚨 NEWS 🚨: The All-India Senior Selection Committee has picked the squad for the three-match ODI series against the West Indies to be played at the Queen's Park Oval, Port of Spain, Trinidad.#TeamIndia | #WIvIND
— BCCI (@BCCI) July 6, 2022
यह भी पढ़े: Test Cricket: पांच भारतीय क्रिकेटर जो Team India के लिए सिर्फ एक ही Test Match खेल सके