IND vs AUS Test Series: फरवरी माह में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर होगी। इस दौरान उसे भारत के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का एलान कर दिया हैं। जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) को जगह दी गई हैं। इससे पहले दोनों ही खिलाड़ी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा भी नहीं रहे थे।
जडेजा की फिटनेस पर उनका खेलना निर्भर
शुरुआती दो टेस्ट के लिए चुनी गई इस टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। वही केएल राहुल (KL Rahul) उपकप्तान हैं। टीम स्क्वाड काफी संतुलित नजर आ रहा हैं। टीम में अनुभव के साथ युवा जोश को भी वाजिब जगह दी गई हैं। बल्लेबाजी में रोहित, विराट, राहुल और पुजारा जैसे खिलाड़ी हैं। वही गेंदबाजी में आर अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद शमी हैं। तो ऑलराउंडर की भूमिका में अनुभवी रविंद्र जडेजा टीम में रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी तक नागपुर और दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच एक मार्च और नौ मार्च से क्रमश: धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। अंतिम दो टेस्ट के लिए अभी तक कोई टीम नहीं चुनी गई हैं। संभवतया शुरूआती दो टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई टीम का चयन करें। रविंद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर संदेह है, ऐसे में उनके खेलने का फैसला बाद में होगा।
ईशान और सूर्यकुमार टेस्ट टीम में शामिल
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। ईशान के साथ केएस भरत दूसरे विकेटकीपर होंगे। संभावना यह हैं कि प्लेइंग इलेवन में भरत को ही अवसर मिलेगा। टी-20 में तीन शतक लगा चुके सूर्या को टेस्ट टीम में लाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
यह भी पढ़े: कुलदीप यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे। Kuldeep Yadav completed 200 wickets