IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) का एलान कर दिया गया है। एक बार फिर टी-20 में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। वही वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही कप्तान होंगे। टी-20 टीम में तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Pankaj Shaw) की वापसी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 379 रन की पारी खेली थी।
वही, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के नहीं चुना गया है। इसके पीछे दोनों खिलाड़ियों की निजी व्यस्तता को बताया गया हैं। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 18, 21 और 24 जनवरी को तीन वनडे मैच और 27, 29 जनवरी और एक फरवरी को तीन टी20 मैच खेलेगी। टी-20 टीम से सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को फिर से नजरअंदाज किया गया है।
असरदार हुआ पृथ्वी शॉ का तिहरा शतक
23 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Pankaj Shaw) की वापसी से क्रिकेट के दीवाने खुश हैं। पृथ्वी जुलाई 2021 के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे है। उनका चयन उनके घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के तौर पर हुआ है। हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए असम के खिलाफ 379 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। जिसकी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने तारीफ भी की थी। इससे पहले शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
टी-20 में चोटिल संजू सैमसन की जगह जितेश
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोटिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में नहीं चुना गया हैं। उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को चुना गया है। वही हर्षल पटेल को टीम से बाहर किया गया है।
वनडे टीम में हुआ भरत और शाहबाज अहमद का चयन
केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Akshar Patel) के नहीं होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को चुना गया है। वनडे में शार्दुल ठाकुर को अर्शदीप सिंह की जगह चुना गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत की जगह पर कौन होगा Delhi Capitals का कप्तान, ये पांच प्लेयर है बड़े दावेदार