टाटा समूह को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का टाइटल स्पॉन्सर चुना गया है। वह पहले से ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है। अब महिला क्रिकेट को भी आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी टाटा समूह को दी गई हैं। 21 फरवरी 2023 को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी हैं। इसी साल चार मार्च से 26 मार्च तक विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला जाना हैं। जिसके लिए नीलामी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और खेल अभी बाकी है।
जय शाह ने ट्वीट में लिखा-
मुझे टाटा समूह को पहले विमेंस प्रीमियर लीग सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है। उनके समर्थन से हमें विश्वास है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं।
I am delighted to announce the #TataGroup as the title sponsor of the inaugural #WPL. With their support, we're confident that we can take women's cricket to the next level. @BCCI @BCCIWomen @wplt20 pic.twitter.com/L05vXeDx1j
— Jay Shah (@JayShah) February 21, 2023
WPL 2023 का शेड्यूल
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में पांच टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम- डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में खेले जाएंगे। दोनों स्टेडियम में बराबर-बराबर मैच खेले जाने हैं। 23 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लीग राउंड में 20 मैच खेले जाएंगे। वही, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच चार मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। लीग राउंड के दौरान चार डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। यानी एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे।
WPL 2023 का ऑक्शन
13 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का ऑक्शन हुआ था। पहली बार किसी टुर्नाम्नेट में महिला क्रिकेटरों पर बोली लगायी गई। डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन की नीलामी में भारत की स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी रही। जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा। इंग्लैंड की नताली स्कीवर (MI) और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर (GGT) पर बारबरा-बराबर 3.20 करोड़ रुपये की बोली लगी। यह दोनों डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बनी।
इसके अलावा भारत की दीप्ति शर्मा (UPW) पर 2.60 करोड़ रुपये की बोली लगी। वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स (DC) 2.20 करोड़ और शेफाली वर्मा (DC) दो करोड़ रुपये में बिकीं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को भी गुजरात जाएंट्स (GGT) ने दो करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़े: WPL Auction में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें किसे मिली कितनी कीमत