अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्तिथ अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के पीछे की अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है। मीडिया खबरों के मुताबिक सुशांत के नौकर ने पुलिस को उनके सुसाइड के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मुंबई पुलिस सुशांत के घर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। चलिए एक नजर डालते है सुशांत सिंह की फिल्मों के सुपरहिट और यादगार डायलॉग्स पर…
“जिस महफिल ने ठुकराया हमको, क्यों उस महफिल को याद करें, आगे लम्हे बुला रहे है, आओ उनके साथ चले” – पीके (2014)
“अगर रोजे नहीं रखे तो ईद का क्या मजा” – राब्ता (2017)
” एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी, मैं ड्रिंक ला रहा हूं, तू ला ठंडा पानी” -राब्ता (2017)
“लड़कियां ना हीरो से नहीं, हीरे से प्यार करती है” -राब्ता (2017)
“एक बॉलर विकेट लेगा, एक अच्छा बैट्समैन किसी मैच में आपके लिए रन बनाएगा, किसी मैच में नहीं बनाएगा, लेकिन एक अच्छा फील्डर हर मैच में आपके लिए रन बचाएगा” -एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी (2016)