इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) को टीम का कप्तान बनाया है। मार्करम दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग एसएटी20 (SA20) में हैदराबाद फ्रेंचाइजी की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप के भी कप्तान हैं। वह एसएटी20 (SA20) के पहले सीजन में टीम को अपने नेतृत्व में चैंपियन भी बना चुके है। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद हैं कि वह आईपीएल में भी कमाल करेंगे।
भुवनेश्वर कुमार हुए दरकिनार
बीते साल दिसंबर में आईपीएल नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को बाहर कर दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार या फिर मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बना सकती हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी ने सभी कयासों को दरकिनार करते हुए दक्षिण अफ्रीका के मार्करम को कप्तानी देकर चौंका दिया है। बीते आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने कुछ मैचों में कप्तानी की थी।
पिछले आईपीएल सीजन में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले केन विलियम्सन को रिटेन किया था। लेकिन वह टूर्नामेंट में व्यक्तिगत तौर पर भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। साथ ही उनकी कप्तानी में टीम तालिका में आठवें स्थान पर थी। यही नहीं केन सीजन के आखिरी मैचों में भी टीम के लिए नहीं खेले थे। जिसके कारण भुवनेश्वर कुमार को वैकल्पिक तौर पर कप्तानी दी गई थी। भुवनेशवर 2013 से ही सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं।
मयंक अग्रवाल का भी दावा था मजबूत
इस सीजन की नीलामी में मयंक को एसआरएच (SRH) ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह पिछले साल के सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे। ऐसे में उनके कप्तानी के अनुभव को देखते हुए लग रहा था कि वह हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी ने मार्करम पर भरोसा जताया है।
View this post on Instagram
मार्करम का हैं टी-20 में शानदार प्रदर्शन
एसएटी20 में एडेन मार्करम ने अभी तक खेले 12 मैचों में 127 की स्ट्राइक रेट से 369 रन जोड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी निकला हैं। वह गेंदबाजी में भी 6.19 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट निकालने में सफल रहे हैं। इस साल के आईपीएल मेगा ऑक्शन में एसआरएच ने मार्करम को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में कुल 12 मैच खेले है, जिसमें 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं।
बात करें एडेन मार्करम के टी-20 इंटरनेशनल करियर की तो वह अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 31 मैच खेल चुके है। जिसमें उनके बल्ले से 9 अर्धशतक, 73 चौके और 39 छक्के समेत कुल 879 रन निकले हैं। वही ऑफ स्पिन गेंदबाजी में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 7 विकेट चटकाने में सफलता ली हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का 74 की उम्र में निधन, पहलवानी में कमाया था नाम