ICC ODI Women’s World Cup 2022 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर विजयी आगाज कर चुकी हैं। मिताली राज के नेतृत्व में टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिसमें उत्तराखंड के देहरादून की बेटी स्नेह राणा (Sneh Rana) ने सभी को चकित किया। उन्होंने अपने ऑलराउंड खेल से अपने पहले ही मैच में सभी को प्रभावित किया। यह उनका पहला विश्व कप मैच है जिसमें वह सही प्रदर्शन पर हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास
स्नेह ने इस मैच में अपने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी चटकाए। 28 वर्षीय स्नेह राणा ने सबसे पहले सातवें विकेट के लिए पूजा के साथ मिलकर 96 गेंदों में 122 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की और इसके बाद 48 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने बाद में गेंदबाजी में भी 9 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाने में सफलता हासिल की।
View this post on Instagram
उतार-चढ़ाव भरा रहा करिअर
उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली इस बेटी का करियर और जिंदगी उतार-चढाव से भरी रही है। स्नेह ने साल 2014 में भारत की तरफ से वनडे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही वह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गईं।
उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में करीब 8 साल पहले खेलना शुरू किया था। लेकिन साल 2016 के बाद उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया। भारतीय टीम से बाहर होने से पहले राणा ने सिर्फ सात मैच खेले थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टीम इंडिया में मेहनत और प्रदर्शन के दम पर जोरदार वापसी की।
View this post on Instagram
टेस्ट टीम में चयन के दो महीने पहले हुआ था पिता का देहांत
उन्हें जून 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम में चुना गया। इसके बाद उन्होंने 16 जून 2021 को ब्रिस्टल में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर टीम की राष्ट्रीय जर्सी के साथ अपने पिता को याद करते हुए लिखा था कि काश! आप यह देखने और इस पल को जीने के लिए यहां होते।
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित होने से दो महीने पहले उनके पिता का देहांत हो गया था। स्नेह ने कहा था कि भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करना उनके लिए भावात्मक क्षण था, क्योंकि उनके पिता उन्हें भारत के लिए फिर से खेलते हुए देखना चाहते थे।
View this post on Instagram
इंग्लैंड में रचा था इतिहास
राणा ने राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद टेस्ट डेब्यू में अपने ऑलराउंड खेल से सभी को चौंकाया था और हारे हुए मैच में टीम की वापसी कराते हुए उसे ड्रॉ कराया था। उन्होंने तब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की नाबाद पारी खेली थी और नौवें विकेट के लिए तानिया भाटिया के साथ मिलकर 144 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इसके अलावा उन्होंने मैच की पहली पारी में चार विकेट भी झटके थे।
यह भी पढ़े: मिताली राज ने Sachin Tendulkar और मियांदाद की बराबरी की, खेल रही है छठवां ODI World Cup