श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम श्रीलंका के ऑल टाइम बेस्ट प्लेयर्स में शामिल किया जाता है। 28 अगस्त 1983 को जन्मे मलिंगा का जन्म श्रीलंका के गाले में हुआ था। 37 वर्ष की उम्र में भी वह क्रिकेट में सक्रिय है और टी-20 फॉर्मेट में अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है। खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के लिए भी सुर्खियों में रहने वाले मलिंगा का हर अंदाज उनके फैंस को काफी भाता है। यहां हम उनकी निजी लाइफ पर चर्चा करेंगे।
पेशे से चीयरलीडर हुआ करती थी मलिंगा की पत्नी
लसिथ मलिंगा की पत्नी का नाम ‘तान्या परेरा’ है, जो किसी समय पेशे से चीयरलीडर हुआ करती थी। शादी से पहले वह कई डांस रियलिटी शोज में शिरकत भी कर चुकी है। मलिंगा से शादी करने के बाद उन्होंने अपने इस पेशे को छोड़ दिया। मलिंगा और तान्या की पहली मुलाकात हिक्कडुवा के एक होटल में हुई थी। दरअसल उस वक्त मलिंगा एक विज्ञापन शूट के सिलसिले में वहां आये हुए थे। इसी पहली मुलाकात में मलिंगा और तान्या दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे।
जब मलिंगा की शादी में तान्या के पिता बने विलेन
तान्या परेरा श्रीलंका के बड़े बिजनेसमैन ‘ललिथ परेरा’ की बेटी है। तान्या के पिता पहले लसिथ मलिंगा के साथ अपनी बेटी की शादी करने के लिए राजी नहीं थे। लेकिन काफी समझाइश के बाद वह इस रिश्ते के लिए राजी हुए। इसके बाद 22 जनवरी 2010 को दोनों की बड़े धूमधाम से शादी हुई। शादी के कुछ समय बाद इस खूबसूरत कपल के 2 बच्चे हुए, जिसमें सबसे बड़ी बेटी और बेटा दुविन छोटा है। तान्या और मलिंगा की जोड़ी को फैंस काफी प्यार करते है।
सोशल मीडिया से दूर रहती है मलिंगा की पत्नी तान्या
यॉर्कर किंग कहे जाने वाले मलिंगा की पत्नी तान्या काफी खूबसूरत और ग्लैमरस है, जोकि उनकी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है। शादी के बाद भी तान्या ने खुद को काफी मेंटेन किया हुआ है और अपने परिवार की जिम्मेदारी को भी वह बखूबी संभाल रही है। तान्या शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहती है। हालांकि मलिंगा खुद अपनी पत्नी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करते रहते है। जिसके बाद वह वायरल हो जाती है।
जब मलिंगा की पत्नी ने थिसारा परेरा पर लगाए आरोप
साल 2019 के फरवरी माह में तान्या ने मलिंगा के टीम साथी थिसारा परेरा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से थिसारा परेरा पर राष्ट्रीय टीम में जगह पाने के लिए खेल मंत्री से मिलने का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद थिसारा काफी भड़क गए और आरोपों से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया और कहा था कि, यदि टीम के कप्तान की पत्नी इस तरह बोलेगी तो लोग इसे सच मान लेंगे।
बस मैकेनिक के बेटे ने किया क्रिकेट जगत पर राज
अनोखी हेयरस्टाइल के लिए मशहूर लसिथ मलिंगा आज महान क्रिकेटरों में शुमार किये जाते है। उनकी इस सफलता के पीछे उनकी और उनके पेरेंट्स की कड़ी मेहनत भी छिपी हुई है। साधारण परिवार में जन्मे मलिंगा के पिता एक बस मैकेनिक थे। बचपन में टेनिस बॉल से अभ्यास कर आज दुनिया के मंझे हुए गेंदबाज बन चुके मलिंगा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। फिलहाल वह टी-20 क्रिकेट खेल रहे है और अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे है।
यह भी पढ़े: पहली नजर में उम्मी पर दिल हार बैठे थे शाकिब अल हसन, काफी दिलचस्प है लवस्टोरी
यह भी पढ़े: सफेद चादर में लिपटकर दिए थे बोल्ड सीन, जानिए आज कहां हैं फिल्म ‘जहर’ की हीरोइन