World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 का क्वालिफायर टूर्नामेंट श्रीलंका ने जीत लिया है। उसने फाइनल में नीदरलैंड को 128 रन से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें भारत में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। रविवार, 9 जुलाई को जिम्बाब्वे के हरारे में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पहले गेंदबाजी की और श्रीलंका को 47.5 ओवर में महज 233 रन पर समेट कर रख दिया।
आसान लक्ष्य से चूकी नीदरलैंड
श्रीलंका के लिए मैच में सहन अर्चचिगे ने 57 रन बनाए। चरित असलंका ने 36, कुशल मेंडिंस ने 43, वनिंदु हसरंगा ने 29 और पथुम निसांका ने 23 रन का योगदान दिया। सदीरा समरविक्रमा ने 19 और महीश तीक्षणा ने 13 रन बनाए। वही नीदरलैंड की तरफ से वान बीक, रयान क्लीन, विक्रमजीत सिंह और साकिब जुल्फिकार ने दो-दो और आर्यन दत्त को एक सफलता हासिल हुई। अब बारी थी नीदरलैंड की बल्लेबाजों की, जिसमें वह असफल हो गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाजों की श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे एक नहीं चली। पूरी टीम महज 105 रन पर ही सिमट गई। नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडाड ने 33, लोगन वान बीक ने 20 और विक्रमजीत सिंह ने 13 रन की पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्षणा ने चार, दिलशान मदुशंका ने तीन और वनिंदु हसरंगा ने दो विकेट हासिल किये।
A flawless title win at the #CWC23 Qualifier 🏆
Congratulations, Sri Lanka 🇱🇰👏 pic.twitter.com/98xXdfHY57
— ICC (@ICC) July 9, 2023
इस क्वालिफायर टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। ग्रुप राउंड में अमेरिका, नेपाल, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें बाहर हुई थीं। इसके बाद सुपरसिक्स में चार टीमों, जिसमें दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के अलावा, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और ओमान को बाहर होना पड़ा। 1975 और 1979 में टूर्नामेंट को जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम पहली बार वनडे विश्व कप में खेलती नजर नहीं आएगी।
यह भी पढ़े:
टी-20 में 200+ रन मारने वाला विश्व का सबसे लंबा और भारी बल्लेबाज। Double Century in T20 Cricket