Social media influencer Leena Nagvanshi suicide…
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीना नागवंशी (Leena Nagvanshi) ने आत्महत्या कर ली हैं। वह महज 21 साल की थी। उनका शव सोमवार को घर की छत पर ही फंदे से लटका हुआ मिला है। लीना ने आत्महत्या से एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस के मौके पर दो रील्स अपलोड किये थे। जिन्हें उनके फॉलोवर्स ने काफी पसंद भी किया। लीना दुनिया छोड़ने से पहले तक अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 139 पोस्ट अपलोड कर चुकी थी।
इंस्टाग्राम पर 10 हजार से अधिक फॉलोवर्स
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की रहने वाली लीना नागवंशी (Leena Nagvanshi) के इंस्टाग्राम पर 10.5K फॉलोवर्स थे। वह खुद 110 लोगों को फॉलो करती थी। कुछ समय बाद संभवतया उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। उससे पहले तक की जानकारी इस लेख में अपडेट की गई हैं।
लीना नागवंशी (Leena Nagvanshi) की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आया हैं। अंदेशा लगाया जा सकता है कि यह मानसिक तनाव अथवा ब्लैक-मेलिंग का मामला भी हो सकता हैं। दरअसल, इस तरह के केसेज में कई बार इसी तरह की वजहें सामने आई हैं। खैर अभी अपनी तरफ से कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस ने लीना का मोबाइल जब्त कर लिया है और वह उसके दोस्तों और करीबियों से पूछताछ कर रही हैं।
बिंदास स्वभाव की धनी लीना नागवंशी (Leena Nagvanshi) के पिता एचआर नागवंशी अंबिकापुर के वरिष्ठ सहाकारिता निरीक्षक हैं। उनकी तीन बच्चों में सबसे छोटी लीना बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। लीना अपने परिवार के साथ ही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चक्रधर के केलो विहार कॉलोनी में रहती थी।
View this post on Instagram
बाजार से लौटी मां को फंदे से लटकी मिली बेटी लीना
जानकारी के मुताबिक सोमवार को लीना घर पर अकेली थी। मां बाजार गई हुई थी, जब वह लौटी तो लीना अपने कमरे में नहीं थी। लीना को काफी आवाजें दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में मां को चिंता होने लगी और वह छत पर गईं तो दरवाजा अंदर से बंद था।
उन्होंने ब्रश की मदद से दरवाजे को खोला और छत पर गईं। वहां मां ने देखा कि लीना का शव पाइप से चुनरी के सहारे लटका हुआ हैं। मां की चीख निकली, जिसे सुनकर पड़ोसी इकट्ठे हो गए। इसके बाद पुलिस और लीना के पिता को सूचना दी गई। उनके आने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।