Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक-दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं। इन्हें बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल भी कहा जा रहा है। 7 फरवरी 2023, मंगलवार को दोनों का विवाह जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुआ। इस नए-नवेले कपल को बॉलीवुड समेत कई क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं। दूसरी तरफ, इस कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है, जिसमें दोनों ही कलाकार बेहद प्यारे लग रहे है।
शादी की तस्वीरें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों ने ही अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की है। फैंस सिड और कियारा की तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और दोनों को जीवन के नए सफर की बधाई दे रहे हैं। दोनों ने एक ही कैप्शन लिखा …
‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।’
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए पिंक एंड गोल्डन आउटफिट पहना हैं। कियारा ने पिंक कलर के लहंगे के साथ हरे रंग की हैवी ज्वेलरी कैरी की हैं। साथ ही पिंक और सिल्वर कलर की चूड़ियों से अपने ब्राइडल लुक में चा चांद लगाने का काम किया हैं।
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा गोल्डन कलर की शेरवानी पहने बेहद जच रहे हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने गोल्डन कलर की पगड़ी पहनी हुई है। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे को किस करते हुए भी तस्वीरें साझा की हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: Joginder Sharma Retirement: विश्व कप के हीरो ने लिया क्रिकेट से संन्यास, पढ़िए जोगिंदर के करियर के बारे में सबकुछ