Shubman Gill Break Record: भारत और श्रीलंका के बीच 15 जनवरी 2023 (रविवार) को तीन मैचों की सीरीज का अंतिम वनडे मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। मैच को भारत ने 317 रन के बड़े अंतर से जीता। जिसमें विराट कोहली के नाबाद 166 रन और शुभमन गिल के 116 रनों का अहम योगदान रहा। यह जीत विश्व क्रिकेट में किसी भी टीम की वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़े अंतर की जीत थी। इससे पहले यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के नाम थी।
गिल ने 18 वनडे में पूरे किये 894 रन
भारत की इस जीत में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 116 रन का योगदान दिया। यह उनके वनडे करियर का दूसरा और इंटरनेशनल करियर का कुल तीसरा शतक रहा। इस शतकीय पारी के दम पर गिल ने कई बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम कर लिए। शुभमन गिल भारत के लिए शुरुआती 20 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अभी तक उनके 20 वनडे मैच पूरे भी नहीं हुए है। लेकिन उन्होंने कुल 18 वनडे खेलकर ही 894 रन दर्ज कर लिए है।
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत की जगह पर कौन होगा Delhi Capitals का कप्तान, ये पांच प्लेयर है बड़े दावेदार
गिल ने इस मामले में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, नवजोत सिंह सिद्धू और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। शुभमन ने 18 मैचों में 18 पारियां खेली हैं, जबकि धवन को छोड़कर बाकी सभी ने 20 मैचों में जाकर 18वीं पारी खेली थी। यानी किसी दो पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। वहीं, धवन को ओपनर होने के कारण 20 मैचों में बल्लेबाजी करने का अवसर मिल गया। गिल ने अपनी 18 वनडे पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए है।
पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस के नाम था। उन्होंने अपनी शुरुआती 20 वनडे की 18 पारियों में 46.35 की औसत और 101 के स्ट्राइक रेट से 788 रन बनाए थे। धवन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने शुरुआती 20 वनडे की 20 पारियों में 41.21 की औसत और 87.6 के स्ट्राइक रेट से 783 रन बनाए थे। नवजोत सिद्धू ने शुरुआती 18 पारियों में 44.71 की औसत और 73 के स्ट्राइक रेट से 760 रन बनाए थे। कोहली ने शुरुआती 20 मैचों की 18 पारियों में 54.21 की औसत और 83.5 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए थे। शुभमन ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है, जबकि उनके 20 मैचों में भी अभी दो मैच बाकी हैं।
यह भी पढ़े: Cricket Ground Accident: लाइव मैच में बड़ा हादसा, भारत के खिलाफ मैच में भिड़े 2 श्रीलंकाई प्लेयर