Indian Women Cricketer-Shubhlakshmi Sharma Birthday-31 December
शुभलक्ष्मी शर्मा (Shubhlakshmi Sharma) भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं। वह 31 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। साल के अंत में अब वह अपने जीवन के 33वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। 31 दिसंबर 1989 को बिहार के हजारीबाग में जन्मी शुभलक्ष्मी शर्मा बाएं हाथ की बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। वह टीम की ऑलराउंडर प्लेयर है। जन्मदिन के मौके पर जानेंगे शुभलक्ष्मी शर्मा के क्रिकेट करियर की कुछ दिलचस्प बातों के बारे में…
ऑलराउंडर शुभलक्ष्मी शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत टी-20 फॉर्मेट से की। उन्होंने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 फरवरी 2021 को खेला। इसके बाद 16 मार्च 2021 को उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का अवसर मिला। वही शुभलक्ष्मी शर्मा ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेला, जोकि उन्होंने 13 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ था। टेस्ट में यही उनका डेब्यू और यही विदाई रही।
शुभलक्ष्मी का इंटरनेशनल करियर बहुत छोटा रहा। 2012 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाली शुभलक्ष्मी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल 13 जुलाई 2015 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में खेला। वही उनका आखिर वनडे 28 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।
शुभलक्ष्मी शर्मा के इंटरनेशनल आंकड़े
(International statistics of Shubhalakshmi Sharma)
32 वर्षीय ऑलराउंडर महिला प्लेयर ने अपने करियर में एकमात्र टेस्ट मैच खेला। जिसमें उन्होंने बल्ले से 4 रन बनाये और गेंद से 4 विकेट चटकाए थे। वही शर्मा ने 10 वनडे मुकाबलों में बल्ले से 11 रन बनाये और 4 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा 18 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने बल्ले से 25 रन बनाये और 15 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। वनडे में उनके नाम 2 कैच और टी-20 में 3 कैच दर्ज हैं। इसके अलावा दोनों फॉर्मेट में एक-एक रन आउट हैं।
बिहार पुलिस के डीएसपी से की शादी
शुभलक्ष्मी शर्मा ने मई 2019 में बिहार पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात गुलशन कुमार से विवाह किया। बता दे शुभलक्ष्मी शर्मा भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें खेल जगत की मशहूर पत्रिका ‘स्पोर्ट्स इलेस्ट्रेड’ के कवर पेज पर जगह मिली हैं।