Shimron Hetmyer Love Story…
शिमरोन हेटमायर की पत्नी (Shimron Hetmyer Wife) का नाम निरवानी हेटमायर (Nirvani Hetmyer) हैं। 26 दिसंबर 1996 को जन्मे शिमरोन हेटमायर अभी महज 25 साल के हैं। लेकिन उन्होंने बेहद कम उम्र में क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम स्थापित कर लिया हैं। वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने के अलावा आईपीएल (IPL) में भी वह छाप छोड़ रहे हैं। इसी बीच वह अपने प्यार या फिर कहे अपनी पत्नी के लिए समय देना मिस नहीं करते।
हेटमायर की पत्नी निरवानी हेटमायर (Nirvani Hetmyer) पेशे से एक मॉडल हैं। दिखने में वह बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। निरवानी वो लड़की हैं जो अपने पति शिमरोन के साथ हर वक्त-हर स्तिथि में खड़ी नजर आती हैं। उन्हें कई दफा स्टेडियम में मैच के दौरान भी चीयर करते हुए देखा जाता रहा हैं। शिमरोन और निरवानी आज भले ही क्रिकेट के पॉपुलर कपल हैं लेकिन इनकी लव स्टोरी आज भी जानने की दिलचस्पी कम नहीं हुई हैं।
फेसबुक से शुरु हुई शिमरोन हेटमायर की लव स्टोरी
निरवानी को अपनी लाइफ पार्टनर बनाने के लिए और आशिकों की तरह शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने भी काफी प्रयास किये हैं। गुयाना के एक पेपर में छपी एक पुरानी रिपोर्ट की माने तो शिमरोन और निरवानी (Shimron-Nirvani Love Story) की लव स्टोरी की शुरुआत फेसबुक से हुई। शिमरोन ने निरवानी को काफी मैसेज किये लेकिन उन्हें कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ। लेकिन मैदान पर हार पसंद नहीं करने वाले शिमरोन निजी जिंदगी में कहां हार मानने वाले थे। उन्होंने मेसेज करना जारी रखा और एक दिन निरवानी ने आखिरकार जवाब दिया। इसके बाद से ही दोनों की लव स्टोरी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी।
क्रिसमस के दिन किया था शादी के लिए प्रपोज
एक इंटरव्यू के दौरान शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने बताया था कि ‘मैं निरवानी की आंखों पर फिदा हो गया था। वो काफी स्मार्ट और मजाकिया हैं। उनकी आंखे भी बेहद शानदार हैं।’
शिमरोन ने साल 2019 में क्रिसमस के दिन निरवानी को शादी के लिए प्रपोज किया और निरवानी ने इसके लिए हां कह दिया था। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी थी और फोटो भी पोस्ट किए थे। वे 10 मई 2022 को माता-पिता बने जब उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ। शिमरोन ने सोशल मीडिया पर बच्चे को खिलाते हुए अपनी प्यारी वीडियो क्लिप भी साझा की जो तेजी से फैल गई।
View this post on Instagram