मोहब्बत का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज मोहब्बत करना एक ट्रेंड बन चुका है। लोग कच्ची उम्र में ही मोहब्बत की गलियों से वाकिफ होने लगे हैं। कई बार ऐसा होता की आप किसी को बहुत पसंद करते हैं लेकिन उसके सामने अपनी मोहब्बत का इजहार नहीं कर पाते। मोहब्बत से लबरेज शायरियां…
वो कहने लगी,
नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच,
मैंने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क”, हज़ारों के बीच..!!
खुद को खुद की खबर न लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर न लगे,
आपको देखा है उस नजर से,
जिस नजर से आपको नजर न लगे..!!
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो..!!
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ,
अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ..!!
वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं..!!
यह भी पढ़े:
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके…! प्यार में टूट चुके आशिकों के लिए शायरियां