ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत दिग्गज लेग स्पिन क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का आज जन्मदिवस है। 13 सितंबर 1969 को जन्मे वॉर्न ने इसी साल चार मार्च को दुनिया से अलविदा कहा था। निधन के समय उनकी उम्र 52 साल की थी। शेन वॉर्न दुनिया के उन एथलीट्स में शुमार थे जो ना सिर्फ अपने खेल से बल्कि निजी जीवन को लेकर भी खूब चर्चाओं में रहे। जीवन के अंतिम समय तक भी वह किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहा करते थे।
शेन वॉर्न (Shane Warne) का क्रिकेट करियर बेहद लाजवाब रहा। उन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक लेग स्पिन गेंदबाज कहा जाता था। क्रिकेट मैदान पर उन्होंने गेंदबाजी में तमाम बड़ी उपलब्धियां हासिल की। जितने लाजवाब रिकॉर्ड की वजह से वे चर्चित रहे, उतने ही वह अपनी लव लाइफ को लेकर विवादों में भी रहे। मशहूर अभिनेत्री लिज हर्ले (Elizabeth Hurle) अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनी रहती थी।
टोपी की नीलामी से जुड़ी रोचक घटना
इसी साल जनवरी महीने (2022) की बात है जब ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी थी। जिसमें कई जंगली जानवर जलकर मर रहे थे। ऐसे में शेन वॉर्न उनकी मदद के लिए आगे आये और अपनी हरी टोपी को नीलाम करने का फैसला किया। जोकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में हर टेस्ट क्रिकेटर को उसके पहले टेस्ट मैच में दी जाती हैं। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के लिए बेहद खास टोपी होती है, लेकिन वॉर्न में जानवरों को बचाने के लिए इसकी नीलामी कर दी।
नीलामी में टोपी के मिले पांच करोड़
नीलामी में शेन वॉर्न (Shane Warne) की हरी टोपी की अधिकतम बोली लगभग पांच करोड़ रूपये लगायी गयी। इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन की टोपी को भी नीलाम किया गया था, जिसे तीन करोड़ छह लाख की बोली पर खरीदा गया था। शेन वॉर्न ने नीलामी में मिली पूरी रकम को जनागल आग पीड़ितों की मदद के लिए दान दे दिया। इस तरह नेक दिल के इंसान शेन वॉर्न ने अपने दुनियाभर के प्रशंसकों को गर्व करने का मौका दिया।
1000 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट लेने का कारनमा करने वाले शेन वॉर्न (Shane Warne) दुनिया के पहले गेंदबाज थे। उन्होने अपने 15 साल लंबे करियर में 145 टेस्ट में 708 और 193 वनडे मैचों में 291 विकेट चटकाने में सफलता हासिल की। इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में आज भी शेन वॉर्न दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम 800 टेस्ट, 534 वनडे और 13 टी-20 विकेट दर्ज है।
IPL के पहले विजेता कप्तान बने शेन वॉर्न
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (IPL) का आगाज साल 2008 में हुआ था। लीग के पहले ही टूर्नामेंट में सबसे फिसड्डी मानी जा रही राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व शेन वॉर्न कर रहे थे। पूरी टीम में उस वक्त शेन वॉर्न के अलावा कोई भी बड़ा नाम नहीं था। लेकिन वॉर्न के करिश्माई प्रदर्शन और नेतृत्व ने युवाओं से भरी इस टीम में अभूतपूर्व जोश भर दिया। इसी टीम ने आईपीएल का पहला संस्करण अपने नाम किया और शेन वॉर्न लीग के पहले विजेता कप्तान बने।
यह भी पढ़े: