ICC T-20 World Cup 2021: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने मैच में कुल 17 रन खर्च किये और दो विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ शाकिब अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है। पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब के अब 89 टी-20 मैचों में 108 विकेट हो चुके है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे। इस मामले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 83 मैचों में 99 विकेट झटके हैं।
शाकिब के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
बांग्लादेश को अपने दम पर कई बड़े मुकाबले जिता चुके शाकिब कई बेहतरीन रिकॉर्ड रखते है। उन्होंने इसी साल टी-20 में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। इसी के साथ वे 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। हाल ही में शाकिब ने टी-20 और वनडे में नंबर एक ऑलराउंडर बनने का गौरव फिर से हासिल किया था। इससे पहले जुलाई में वो बांग्लादेश के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने मशरफे मुर्तजा 269 विकेट को पीछे छोड़ा।
टी-20 के दिग्गजों में शामिल हैं शाकिब
विश्व टी-20 क्रिकेट में चार ही ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं, 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 50 से ज्यादा कैच भी पकड़े हैं। इस लिस्ट में बांग्लादेशी शाकिब का नाम भी आता है। इस लिस्ट में उनके अलावा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल का भी नाम है। ना सिर्फ टी-20 बल्कि वनडे में शाकिब कई रिकार्ड्स रखते है। वनडे में उनके नाम 6000 से ज्यादा रन और 250 से अधिक विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: स्कॉटलैंड ने ICC T-20 World Cup 2021 के दूसरे मैच में बांग्लादेश को दी शिकस्त, 6 रनों से हराया