Shahrukh Khan Film Dunki Actress Komal Sachdeva: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू के साथ-साथ अन्य सह कलाकारों में अभिनेत्री ‘कोमल सचदेवा’ का भी नाम शामिल है। कोमल सचदेवा ने TV9 मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव साझा किये। फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग असल में ‘सऊदी अरब’ में हुई थी।
कोमल बताती है कि फिल्म में ‘तुर्की’ का एक दृश्य दिखाया जाता है। इसकी शूटिंग ‘सऊदी अरब’ में की गई थी। फिल्म के उस दृश्य के लिए पूरी कास्ट ने सऊदी के रेगिस्तान में पूरे 4 दिन व्यतीत किये थे। कोमल बताती है कि ‘जब शूट पर सऊदी पहुंचे तो वहां का मौसम खराब हो गया था। उस जगह के अचानक से बिगड़े लैंडस्केप की वजह से सभी मेंबर परिस्थिति से तालमेल बिठाने में सफल रहे। इस दौरान रेगिस्तान में चलना-दौड़ना मुश्किल हो गया था।
View this post on Instagram
15 मिनट का सीन शूट करने में लगे 4 दिन
डंकी एक्ट्रेस Komal Sachdeva आगे कहती है कि कठिन परिस्तिथियों में बिना किसी मदद डंकी रुट से सरहद पार करने वालों के लिए सफर कितना कठिन होगा, यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते थे। यही वो अहसास था, जिसे मद्देनजर रखते हुए हमने वो दृश्य शूट किया। यही वजह थी कि फिल्म का वह सबसे प्रभावी सीन में एक रहा। बकौल कोमल लगभग 15 मिनट के दृश्य को शूट करने के लिए 4 दिन सऊदी में रुके, जिसमें से 2 दिन सिर्फ भाग रहे थे।
View this post on Instagram
भागते-भागते पैरों में सूजन आ गई थी
‘कोमल सचदेवा’ कहती है रेगिस्तान की रेत में भागना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन उन्हें कॉस्ट्यूम के साथ सही लगें वो जूते दिए गए थे। ये जूते रेत में चलने के लिए बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं थें, लेकिन इन्हीं के साथ दौड़ना था। यदि रूकती तो पूरा दृश्य फिर से शूट करना पड़ता। हालांकि, भागते हुए कभी-कभी पैर से जूता उतर भी रहा था। साथी दो अभिनेता भी साथ में भाग रहे थे। कोमल कहती है कि दो दिन भागते-भागते उनके पैरों में सूजन आ गई थी।
यह भी पढ़े: पति से उम्र में 17 साल छोटी है Sayesha Saigal, अजय देवगन संग किया था काम
View this post on Instagram
विदेशी एक्टर्स से डर गई थी कोमल सचदेवा
सऊदी अरब में शूट किये फिल्म ‘डंकी’ के तुर्की दृश्य में दो विदेशी अभिनेता भी शामिल थे। कोमल कहती है कि दोनों अभिनेताओं ने भी अच्छा काम किया। वे दोनों ही सऊदी अरब के अभिनेता है। कोमल बताती है ‘ये दोनों विदेशी अभिनेता जब दृश्य में सिर से लेकर पांव तक उन्हें देखते है तो वह सच में डर गई थी। ऐसा लग रहा था जैसे उनके सामने हाथ जोड़ लूं। उस दृश्य में डर की वजह से ‘शाहरुख सर’ के पीछे छिप गई थी, जो बिल्कुल भी प्लान किया नहीं था।