Selected Indian T20 Team for West Indies Tour: आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। नवनिर्वाचित चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की उपस्तिथि में इस टीम का चयन किया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी-20 टीम का नेतृत्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथो में होगा। टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत के लिए अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार हैं। इस टी-20 टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन के रुप में दो विकेटकीपर हैं। संभावना हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दोनों को ही प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा।
विश्वकप के लिए तैयार हो रही युवा टी-20 टीम
इस दौरे के लिए भारत की एक युवा टी-20 टीम चुनी गई हैं। टी-20 विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए यह बदलाव किये जा रहे है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से दूर रखा जा रहा हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल हैं, जिनकी उम्र 32-32 साल हैं। इनके अलावा हार्दिक पंड्या (29 साल) और मुकेश कुमार (29 साल) का नंबर आता है। भारत की इस टी-20 टीम में सबसे युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा हैं, जिनकी उम्र अभी महज 20 साल है। वही दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल (21 साल) हैं।
कोई नया चेहरा तो किसी की हुई वापसी
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी जायसवाल को पहले टेस्ट टीम में और अब टी-20 टीम के लिए चुन लिया गया है। उनके अलावा तिलक वर्मा भी नए चेहरे के रुप में टीम में शामिल हुए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन की टी-20 में वापसी हुई हैं। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अच्छी लय में हैं इसलिए उन्हें जगह मिली है। आवेश खान जरुर आईपीएल में खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा बरकरार रखा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का शेड्यूल
-
पहला टी20ः ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद, 3 अगस्त
-
दूसरा टी20ः प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 6 अगस्त
-
तीसरा टी20ः प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना, 8 अगस्त
-
चौथा टी20ः सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 12 अगस्त
-
पांचवां टी20ः सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा, 13 अगस्त
यह भी पढ़े:
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे स्क्वाड का हुआ एलान, जायसवाल की यशस्वी एंट्री
आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप शेड्यूल। ICC ODI World Cup 2023 Schedule