IND vs SL: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (sanju samson) की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा हैं। संजू को पहले ही भारतीय टीम की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जा रहा था और अब जब जगह मिली तो वह चोटिल होकर पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। पूरी बात यह हैं कि नए साल में खेली जा रही पहली टी-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी, मंगलवार को हुए पहले मैच में संजू फील्डिंग के दौरान अपना घुटना चोटिल करा बैठे हैं। अब उन्हें आराम करना होगा।
बताया जा रहा है कि संजू सैमसन (sanju samson) के बाएं घुटने में चोट लगी हैं। पहले टी-20 मैच में संजू ने बाउंड्री के पास गेंद रोकने का प्रयास किया था, जिसमें वह असफल रहे। इसी दौरान वह अपना घुटना चोटिल करवा बैठे। उस दौरान तो संजू को अपनी चोट का अहसास नहीं हुआ लेकिन बाद में उन्हें धीरे-धीरे सूजन का अहसास होने लगा। जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उन्हें स्कैन के लिए मुंबई ले जाया गया और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दे डाली।
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में संजू की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। वह चोटिल होकर टीम से बाहर भी हुए और मैच में कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर सके। इस मैच में संजू चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन पांच रन बनाकर ही पवेलियन की तरफ लौट गए।
विदर्भ के जितेश शर्मा टीम में शामिल
(Jitesh Sharma joins the team india)
संजू सैमसन की जगह पर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जितेश शर्मा विदर्भ के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वह अगले दो मैचों के लिए इस सीरीज में ईशान किशन के कवर के रूप में शामिल किये गए हैं।
जितेश को आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए किये अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम बीसीसीआई ने दिया हैं। जितेश ने आईपीएल करियर में मिले अब तक 12 मैचों की 10 पारियों में 234 रन बनाए हैं। जिसमें उनका औसत 29.25 का रहा है। जितेश ने इस दौरान 163.64 की शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। उनका आईपीएल में अब तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 रन रहा हैं। ना सिर्फ आईपीएल बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी जितेश ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया हैं। उन्हें विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता हैं। वह सिर्फ अभी 29 साल के हैं।