Sanju Samson IPL Career:
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का आईपीएल करियर बेहद जबरदस्त रहा हैं। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू एक जबरदस्त हिटर हैं। केरल के रहने वाले संजू मैदान के अंदर हो या बाहर, बेहद शालीन नजर आते हैं। यही बात हैं जो उन्हें दुनियाभर के अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं। उनका शांत स्वभाव, आक्रामक और सधी हुई बल्लेबाजी शैली दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को पसंद आ रही हैं।
11 नवंबर 1994 को जन्मे संजू सैमसन (Sanju Samson) लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वह सक्रिय रहते हैं। साल 2013 में संजू ने आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की। इस सीजन में ही उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (Emerging Player of the Year) का खिताब भी अपने नाम किया।
संजू में दिखती हैं धोनी की झलक
बल्लेबाजी के साथ संजू ने विकेट-कीपिंग और कप्तानी में भी काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया हैं। शायद यही वजह है कि दुनियाभर के क्रिकेट समीक्षक संजू में भारत के महान विकेट-कीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक देखते हैं। आईपीएल में संजू के प्रभावशाली प्रदर्शन का ही परिणाम हैं कि वह देश की नेशनल टीम में भी अपनी जगह बना चुके हैं। हालांकि, ऋषभ पंत, ईशान किशन जैसे अन्य की वजह से संजू को अधिक मौके नहीं मिल सके है।
बल्लेबाजी आंकड़े
संजू ने 2013 से लेकर 2022 तक आईपीएल में अब तक कुल 138 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 279 चौके और 158 छक्कों के साथ कुल 3526 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए। उनका आईपीएल में अब तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन का रहा हैं।
विकेट-कीपिंग आंकड़े
138 मुकाबले खेलते हुए संजू सैमसन ने एक विकेट-कीपर के तौर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने 73 कैच और 12 स्टंपिंग कर विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया हैं। मौजूदा समय में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए ना सिर्फ विकेट-कीपर बल्लेबाज हैं बल्कि एक सफल कप्तान भी हैं।
इन IPL टीमों का रहे हिस्सा
राजस्थान रॉयल्स (2013, 2014, 2015, 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022)
दिल्ली डेयरडेविल्स (2016 और 2017)
यह भी पढ़े: