स्टार भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने रिटायमेंट का एलान कर दिया। उन्होंने 7 जनवरी, शनिवार को इसकी पुष्टि की। अभी वह फिलहाल ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहने जा रही हैं। इस तरह से उनका 36 साल की उम्र में टेनिस करियर से रिटायरमेंट होगा। इसके बाद वह एकेडमी प्रशिक्षण पर ध्यान देंगी।
सानिया इस महीने कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल्स में खेलेंगी। जो उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा। पिछले साल यूएस ओपन में वह चोट की वजह से नहीं खेल सकी थी। इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों से वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं।
36 वर्षीय सानिया ने रिटायमेंट की घोषणा के दौरान कहा कि वह अपनी शर्तों पर काम करना पसंद करती हैं। ऐसे में वह नहीं चाहती कि चोट की वजह से वह बाहर होना पड़े। इसलिए मैं ट्रेनिंग ले रही हूं। इसके बाद उनकी योजना दुबई में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान रिटायरमेंट लेने की है।
टेनिस जगत में भारत की आइकॉन हैं सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ही हैं वो, जिन्होंने भारत के लिए महिला टेनिस में युवाओं को एक उम्मीद दी हैं। उन्हें भले ही करियर में डबल्स सर्किट के बाहर अधिक सफलता नहीं मिली। लेकिन छह ग्रैंड स्लैम जीतने और विश्व नंबर एक डबल्स खिलाड़ी बनने से पहले वह सिंगल्स में भी एक अच्छी-खासी उपलब्धि अपने नाम रखती थी। वह सिंगल्स में विश्व नंबर 27 की करियर बेस्ट रैंकिंग तक पहुंची, जो अपने आप में एक मिसाल है। वह 2005 में यूएस ओपन के चौथे राउंड तक पहुंची।
साल 2003 में प्रोफेशनल टेनिस में एंट्री करने वाली सानिया मिर्जा (Sania Mirza) रिटायमेंट के बाद दुबई और हैदराबाद स्तिथ अपनी टेनिस एकेडमी में प्रशिक्षण देने का कार्य करेगी। दुबई में सनिया एक दशक से भी अधिक समय तक रही है।
View this post on Instagram