Saba Karim called Arshdeep Singh’s bowling action bad: पूर्व भारतीय चयनकर्ता और क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के बॉलिंग एक्शन की आलोचना की है। सबा करीम ने कहा है कि अर्शदीप को टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया से लंबा ब्रेक दे दिया गया था, जो सही नहीं था। पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा करने पर टीम प्रबंधन के फैसले पर भी आश्चर्य जाहिर किया। उन्होंने कहा अर्शदीप जैसे गेंदबाज को अपनी लय बनाये रखने के लिए नियमित खेलने की जरुरत है।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए सबा करीम ने यह सब बातें कही। उन्होंने यह भी कहा कि ‘वह मानते है कि अर्शदीप में तकनीकी खामियां हैं। इसकी जिम्मेदारी गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) की है। उन्हें देखना चाहिए कि अर्शदीप बार-बार क्यों ओवरस्टेप कर रहे हैं। करीम ने कहा इसकी कई बजह हो सकती है। यह आमतौर पर उस वक्त होता है जब आप रन अप में लय खो देते हैं। इसलिए अर्शदीप को इतना लंबा ब्रेक नहीं देना था।
करीम ने कहा अर्शदीप को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए नहीं ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने कोई भी घरेलु क्रिकेट भी नहीं खेला। ऐसे में उन्हें लय कहां से मिलेगी। अर्शदीप को अधिक से अधिक मैच खेलने की जरूरत है। पूर्व क्रिकेटर ने सुझाव देते हुए कहा कि अर्शदीप को खोई हुई लय हासिल करने के लिए बेसिक्स पर वापस जाने की जरूरत है। सबा करीम ने यह सब बातें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में फेंकी छह-सात नो बॉल के ऊपर कही।