Sreesanth Retirement
Team India को दो विश्व कप जिताने वाले S. Sreesanth ने लिए Cricket के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है। केरल एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए श्रीसंत लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया। हताश होकर उन्होंने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर के दी है।
संन्यास की जानकारी देते हुए श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा …
“मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं, मैं भारतीय घरेलू (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूप) क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं”।
IPL 2022 ऑक्शन में श्रीसंत ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था और उन्हें 590 खिलाड़ियों के बीच शॉर्ट-लिस्ट भी किया गया था, जिसके बाद उन्होंने अपने चाहने वालों से ऑक्शन में पिक होने के लिए दुआ भी मांगने को कहा था।
लेकिन एक्सलेरेट ऑक्शन के चलते भारत की वर्ल्ड चैम्पीयन टीम का 2 बार हिस्सा रहे इस खिलाड़ी का नाम ऑक्शन हॉल में नहीं पहुंच सका। निराशा के बादल छट ते हुए ना देखते हुए श्रीसंत ने सन्यास का फैसला ले लिया है।
It has been an honor to represent my family, my teammates and the people of India. Nd everyone who loves the game .
With much sadness but without regret, I say this with a heavy heart: I am retiring from the Indian domestic (first class and all formats )cricket ,
— Sreesanth (@sreesanth36) March 9, 2022
यह भी पढ़े: ICC ODI Women’s World Cup 2022: भारतीय ऑलराउंडर Sneh Rana की कहानी उनके संघर्ष को बयां करती हैं