प्र 1 निम्न के द्वारा हम अपने कंप्यूटर में चलायी जाने वाली साउंड या मल्टिमीडिया एप्लीकेशनों जैसे CD प्लेयर, dvd प्लेयर आदि में वॉल्यूम तथा स्पीकर बैलेंस समायोजित कर सकते है –
(अ) वॉल्यूम कंट्रोल (ब) वॉल्यूम सेंटर (स) मीडिया सेंटर (द) कोई नहीं
प्र 2 विंडोज में उपलब्ध एक्सेसरीज ग्रुप में उपस्थित टूल का प्रयोग हम अंकगणितीय तथा वैज्ञानिक गुंणनाए करने के लिए करते है –
(अ) केलकुलेटर (ब) मैमोरी (स) दोनों (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 3 केलकुलेटर के प्रकार है –
(अ) Standard &Sclentlfic (ब) Normal & Difflcult (स) Simple &Hard (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 4 विंडोज का टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम जिसका प्रयोग टेक्स्ट फाइल बनाने में किया जाता है, इसके अन्दर बनायी गयी फाइल का एक्सटेंशन होता है –
(अ) पेंट (ब) नोटपेड (स) वर्ड (द) प्रश्न गलत है
प्र 5 नोटपेड की भाती टेक्स्ट एडिटर प्रोग्राम है जिसमे नोटपेड से ज्यदा अर्थात असीमित डाटा रख सकते है –
(अ) पेंट (ब) वर्डपैड (स) वर्ड (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 6 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक विशेष फोल्डर होता है जिसकी साहयता से आप अपनी डिलीट की हुई फाइल तथा फोल्डर को सरलता सकते है
(अ) माय कंप्यूटर (ब) रीसायकल बिन (स) न्यू फोल्डर (द) ट्रैश
प्र 7 किसी वेबसाइट के नाम को कहा जाता है –
(अ) FTP (B) PTR (स) URL (द) LMS
प्र 8 WWW को नेविगेट करने और वेब एक्सेस करने, फाइलों को डाउनलोड करने तथा मल्टीमीडिया हाइपर टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को प्रदिशर्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है –
(अ) वेब सर्वर (ब) वेब ब्राउज़र (स) वेब सेटिंग (द) वेब फोल्डर
प्र 9 प्रोटोकॉल्स के प्रकार है –
(अ) HTTP. FTP (ब) POP. UDP (स)SMTP (द) इनमे से सभी है
प्र 10 इंटरनेट की सेवाएँ उपलब्ध करने वाली संख्या को कहते है –
(अ) FTP (ब) ISP (स) SMP (द) URL
प्र 11 चैट सुविधा प्रदान करने वाले सॉफ्टवेयर है –
(अ) याहू मेसेंजर (ब) MSN ,messanger (स) Redoffol (द) इनमे से सभी है
प्र 12 मॉडेम एक उपकरण है जो रूपांतरित करता है –
(अ) Analog Signais to Digital Signel (ब) Digital Signals to Analog Signal (स) अ और ब दोनों (द) None
प्र 13 माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट एक भाग है ?
(अ) MS- Office (ब) MS- word (स) MS – PPT (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 14 माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट में नयी स्लाइड जोड़ने के लिए कुंजी सयोजन है ?
(अ) Ctrl + N (ब) Ctrl + M (स) Ctrl + Enter (द) Shift + F11
प्र 15 माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट में फॉर्मेट पेंटर का कमांड किस मेनू के अन्दर उपस्थित होता है ?
(अ) Cllpboard (ब) Edit (स) Paragraph (द) File
प्र 16 माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट में स्लाइड शो करने के लिए फंक्शन की है ?
(अ) F5 (ब) F4 (स) F6 (द) F9
प्र 17 माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट है –
(अ)ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (ब) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (स) सिस्टम सॉफ्टवेयर (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 18 माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट में एनीमेशन पेंटर का उपयोग है –
(अ) एक ग्राफिक पर लगे एनीमेशन को दूसरे पर लगाने के लिए
(ब) कलर भरने के लिए (स) बैकग्राउंड बनाने के लिए (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 19 पावर पॉइंट में गणित के सूत्र लिखने के लिए Equation box इन्सर्ट करने को कुंजीपटल पर कुंजी संयोजन है –
(अ) Shift + = (ब) Shift ++ (स) Alt + = (द) Alt + +
प्र 20 माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट में selected फाइल की डुप्लीकेट स्लाइड इन्सर्ट करने के लिए कुंजी संयोजन है –
(अ) Ctrl + B (ब) Ctrl + D (स) Ctrl + H (द) Ctrl + M
प्र 21 माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट 2007 में By Defauilt स्लाइड की width एवं Height होती है –
(अ) 10 इंच और 7.5 इंच (ब) 10 इंच (स) 1 इंच और 2.5 इंच (द) इनमे कोई नहीं है –
प्र 22 एक पावर पॉइंट शो में निम्न में से कौनसा फाइल फॉर्मेट ऐड किया जा सकता है ?
(अ) .jpg (ब) .glf (स) .wav (द) उपयोकर्त सभी
प्र 23 पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन किन – किन में उपयोगी है –
(अ) टीचर के लिए नोट्स – आउटलाइन की तरह (ब) स्टूडेंट्स के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेटेंशन की तरह
(स) प्लानिंग की सुचना के संचार तरह (द) उपयोकर्त सभी
प्र 24 एक स्लाइड शो में स्लाइड्स चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए अप्लाई इफेक्ट है –
(अ) स्लाइड एनीमेशन (ब) कस्टम एनीमेशन (स) कस्टम ट्रांजीशन (द) स्लाइड ट्रांजीशन
प्र 25 एक प्रेजेंटेंशन के स्लाइड शो को रिस्टार्ट करने के लिए –
(अ) F5 की को दबाना (ब) स्लाइड शो मेनू से व्यू शो ऑप्शन को चुनना
(स) स्लाइड शो मेनू से Rehearse Timing को चुनना (द) अ और ब दोनों
प्र 26 मोशन पाथ क्या है –
(अ) एनीमेशन एड्रेस इफेक्ट का एक प्रकार (ब) स्लाइड्स को आगे बढ़ाने का एक तरीका
(स) एक स्लाइड पर आइटम्स को मूव करने की एक विधि (द) उपयोकर्त सभी
प्र 27 एक नई प्रेजेटेंशन किससे बनाया जा सकता है ?
(अ) ब्लाक प्रेजेटेंशन से (ब) मौजूदा या पूर्व में उपलब्ध प्रेजेंटेंशन से (स) डिजाइन टेम्पलेट से (द) उपयोकर्त सभी
प्र 28 प्रेजेंटेंशन में विधमान सभी स्लाइड्स का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न से क्या उपयोग करेंगे –
(अ) स्लाइड लेआउट विकल्प (ब) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (स) आउटलाइन व्यू (द) प्रेजेंटशन टेम्पलेट
प्र 29 एक नयी प्रेजेंटेशन बनाने के लिए निम्न के अलावा क्या करेंगे
(अ) स्टैंडर्ड टूल बार पर न्यू बटन पर क्लिक करना (ब) फाइल, न्यू पर क्लिक (स) फाइल, ओपन पर क्लिक (द) Ctrl + N
प्र 30 किस टेब से आप पिक्चर, टेक्स्ट बॉक्स, चार्ट इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हो ?
(अ) फाइल (ब) एडिट (स) इन्सर्ट (द) व्यू
प्र 31 पावर पॉइंट में पहले से ही इन्सर्ट इमेज को एडिट करने पर क्या घटित होता है
(अ) स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट की हुयी थी, चेंज नहीं होती (ब) स्रोत फाइल जो पहले से इन्सर्ट की हुई थी, चेंज होती है
(स) जब आप प्रेजेंटशन को सेव करते है तो स्रोत फाइल चेंज हो जाती है (द) उपयोकर्त में से कोई नहीं
प्र 32 किस विकल्प का प्रयोग कर प्रेजेंटेंशन की फली स्लाइड से स्लाइड शो शुरू किया जा सकता है –
(अ) From Current Slide (ब) From Beginning (स) Brodcast Slide Show (द) कस्टम Slide Show
प्र 33 माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट 2010 की डिफॉल्ड फाइल एक्सटेंशन क्या है –
(अ) .ppt (ब) .pst (स) .pptx (द) NOTA
प्र 34 माइक्रोसॉफ्ट पॉइंट में By Default प्रेजेंटेशन फाइल का नाम होता है
(अ) Presentation1 (ब) Presentation 2 (स) Presentation 3 (द) इनमे से कोई नहीं
प्र 35 wheel प्रकार है –
(अ) ट्रांजीशन (ब) एनीमेशन (स) स्लाइड शो (द) नोर्मल व्यू