प्र 1 किसी विषय वस्तु कि सुचना को विभिन्न स्तरों पशर दिखाने हेतु टेक्स्ट के प्रारम्भ में प्रयुक्त गोला, स्टार आदि के चिन्ह को क्या कहते है –
(अ) Design (ब) Remark
(स) Layout (द) Bullets
प्र 2 किसी सुचना को विभिन्न स्तरों पर दिखने हेतु लिस्ट के अंदर लिस्ट बनाने हेतु प्रयुक्त ऑप्शन है –
(अ) Multistep List (ब) Multipoint List
(स) Multilevel List (द) Multioption List
प्र 3 निम्नलिखित में से किसका संबंध Text की Formatting से नहीं है ?
(अ) Margin Change (ब) Paragraph Spacing
(स) Line Spacing (द) Browsing
प्र 4 पैराग्राफ व लाइनों के मध्य जगह को व्यवस्तिथ करने के लिए किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है –
(अ ) लाइनों और पैराग्राफ स्पेसिंग (Line and paragraph Spacing)
(ब) पैराग्राफ (paragraph)
( स) लोइनो (Line)
(द) उपरोक्त सभी (All of the Above)
प्र 5 MS – Word document में, टेक्स्ट पर आकार का पूर्वनिर्धारित स्वरूपण (फॉर्मेटिंग) सेट करने, रंग इत्यादि का प्रयोग करने के लिए ….. का उपयोग किया जा सकता है –
(अ) स्मार्ट आर्ट (ब) स्टाइल्स
(स) रिबन (द) वर्ड आर्ट
प्र 6 किसी पैराग्राफ की लाइनों के बिच की जगह को बढ़ाने या घटाने के लिए किस कमाण्ड का प्रयोग करते है ?
(अ) इन्डेन्ट स्पेसिंग (ब) अलाइनमेंट स्पेसिंग
(स) लाइन स्पेसिंग (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्र 7 MS – Word में By default Line spacing होती है –
(अ) 1 .50 (ब) 1
(स ) 1 .15 (द) None of these
प्र 8 अपने टेक्स्ट में इन्डेन्ट देने के लिए आप …… टैब पर पैराग्राफ गुर्प में डिक्रीज इन्डेन्ट और इंक्रीज इन्डेन्ट का उपयोग कर सकते है।
(अ) इंसर्ट (ब) डेटा
(स) पेज लेआउट (द) होम
प्र 9 एमएस वर्ड में नये पैराग्राफ को प्रारंभ करने केलिए कौन – सी Shortcut Key को प्रेस करते है –
(अ) Down cursor key (ब) Enter Key
(स) Shift + Del (द) Ctrl + Enter
प्र 10 MS Word में कितने Text Alignment है ?
(अ) 2 (ब) 3
(स) 4 (द) 5