प्र 1 वर्ड प्रोसेसिंग में, तीसरे पैराग्राफ को पांचवे पैराग्राफ के बाद रखने की आसान किर्या है –
(अ) कॉपी एण्ड पेस्ट (ब) कॉपी, कट एण्ड पेस्ट
(स) कट, कॉपी एण्ड (द) कट एवं पेस्ट
प्र 2 MS Word में कॉपी (Copy) कमाण्ड की शॉर्टकट कुंजी …… होती है।
(अ) Ctrl +X (ब) Ctrl +U
(स) Ctrl + C (द) Alt + C
प्र 3 MS – Word में सेलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग की जाती है ?
(अ) Alt + C (ब) Ctrl + C
(स) Ctrl + X (द) Ctrl + V
प्र 4 MS Word में चयनित टेक्स्ट को कट करने की शॉर्टकट कुंजी है –
(अ) Ctrl + C (ब) Ctrl + V
(स) Ctrl + X (द) उपयोक्त में से कोई नहीं
प्र 5 MS – Word और MS – Excel में, क्लिपबोर्ड पर सामग्री पेस्ट करने वाली शॉर्टकट कुंजी निम्नलिखित में से कौन – सी है ?
(अ) Ctrl +V (ब) Ctrl + C
(स) Ctrl + X (द) Ctrl + S
प्र 6 कॉपी या कट किए टेक्स्ट को पेस्ट करने की कौनसी शॉर्टकट कुंजी प्रयुक्त होती है ?
(अ) Ctrl + V (ब) Ctrl + P
(स) Alt + V (द) Alt + p
प्र 7 MS Word में Undo (अन डु) ऑपरेशन के संपादन हेतु प्रयुक्त शॉर्टकट key है –
(अ) Ctrl + X (ब) Ctrl + Z
(स) Ctrl + C (द) Ctrl + H
प्र 8 एम. एस. वर्ड में परिवर्तन पूर्ववत (UNDO) करने के लिए शार्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है –
(अ) Ctrl + Z (ब) Ctrl + N
(स) Ctrl + H (द) Ctrl + Y
प्र 9 दस्तावेज के अंतिम कार्यवाही पूर्ववत्त करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
(अ) Ctrl + U (ब) Ctrl + D
(स) Ctrl + X (द) Ctrl + Z
प्र 10 अन्तिम कमाण्ड के प्रभाव को नष्ट करने के लिए कोन सी कमाण्ड प्रयुक्त होती है ?
(अ) अन्डू (ब) कट
(स) रिडु (द) क्लियर