प्र 1 लेजर प्रिंटर …….. का प्रयोग करते है –
(अ) कोई टोनर नहीं, क्युकी ये ऊष्मा संवेदी कागज का प्रयोग करते है
(ब) एक कारतूत (कार्टिज) में पाउडर युक्त टोनर
(स) रिबन टोनर
(द) तरल टोनर
प्र 2 किसी प्रकार का प्रिंटर किसी प्रष्ट पर मुद्रित किए जाने वाले डॉट्स के निर्माण के लिए अक्षर बनाने के लिए आवश्यक प्रकाश का उपयोग करता है –
(अ) लाइन प्रिंटर (ब) चेन प्रिंटर
(स) लेजर प्रिंटर (द) डॉट मेट्रिक्स
प्र 3 एक इम्पैक्ट प्रकार का प्रिंटर जो प्रत्येक अक्षर को डॉट के जरिए प्रिंट करता है, उसे क्या कहते है ?
(अ) इंक्जेक्ट प्रिंटर (ब) डॉट – मेट्रिक्स प्रिंटर
(स) लेजर प्रिंट (द) लाइन प्रिंटर
प्र 4 ……… एक इम्पैक्ट प्रिंटर होता है ?
(अ) थर्मल प्रिंटर (ब) लेजर प्रिंटर
(स) इंक – जेट प्रिंटर (द) डेजी व्हील प्रिंटर
प्र 5 दिए गए विकल्पों में से कौन – सा विकल्प बाकि सबसे अलग है –
(अ) लेजर प्रिंटर (ब) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(स) थर्मल प्रिंटर (द) इंकजेट प्रिंटर
प्र 6 जाइरोस्कोप के सिद्धांत का प्रयोग ….. में नहीं किया जाता है –
(अ) कंप्यूटर माउस (ब) स्मार्ट फ़ोन
(स) इंकजेट प्रिंटर (द) रेसिंग कार
प्र 7 ……. इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं होता है –
(अ) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर (ब) ड्रम प्रिंटर
(स) डेजी व्हील प्रिंटर (द) लेजर प्रिंटर
प्र 8 ……… प्रिंटर वास्तव में कागज पर स्ट्राइक किए बिना, कागज पर टेक्स्ट और ग्राफिक्स बनाता है –
(अ) डॉट मेट्रिक्स (ब) डेजी व्हील
(स) इम्पेक्ट (द) नॉन इम्पेक्ट
प्र 9 ATM मशीन में कौनसा प्रिंटर प्रयोग किया जाता है –
(अ) Thermal printer (ब) Band printer
(स) Dotmatrix printer (द) उपयुक्त सभी
प्र 10 प्रिंटर की मुद्रण – गुणवत्ता (प्रिंट क़्वालिटी) …… में दी जाती है
(अ) क्रोमेटिक नम्बर (ब) डॉट प्रति इंच (DPI)
(स) रोटेशन प्रति मिनट (RPM) (द) पेपर प्रति मिनट (PPM)