प्र 1 इनपुट – आउटपुट सिस्टम फाइल कौनसी है ?
(अ) Command Com (ब) IO. Sys
(स) Java Exe (द) VB Exe
प्र 2 निम्न में से केवल इनपुट डिवाइस का समहू है –
(अ) माउस, स्कैनर, की – बोर्ड (ब) जॉयस्टिक, प्रिंटर, प्लॉटर
(स) माउस, मॉनिटर, स्कैनर (द) माउस, प्रिंटर, OMR
प्र 3 माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक निम्न के उदाहरण है –
(अ) प्रोसेसिंग डिवाइस (ब) मैमोरी डिवाइस
(स) इनपुट डिवाइस (द) आउटपुट डिवाइस
प्र 4 निम्न में से केवल आउटपुट डिवाइस का समहू है –
(अ) माउस, स्कैनर की – बोर्ड (ब) जॉयस्टिक, प्रिंटर, स्पीकर
(स) माउस, मॉनिटर, प्रिंटर (द) माउस, प्रिंटर, स्कैनर
प्र 5 निम्न में से कौनसी डिवाइस कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस नहीं है
(अ) की बोर्ड (ब) मॉनिटर
(स) माउस (द) स्कैनर
प्र 6 Data Representation का अर्थ है –
(अ) डाटा को विभाजित करना
(ब) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में डाटा को Store करना
(स) डाटा को डिजिटल फॉरमेट में दर्शाना
(द) (B) और (C) दोनों
प्र 7 Data Representation में डाटा शब्द किसके लिए प्रयुक्त होता है –
(अ) Image (ब) Number
(स) symbol (द) All of these
प्र 8 Digital जानकारियों को इलेक्ट्रॉनिक मशीन के अंदर दिखाना कहलाता है –
(अ) Data Record (ब) Data Denotion
(स) Data Representation (द) All of the above
प्र 9 किसी Range में अनन्त मानों (infinite no. of value) को कौन दर्शाता है ?
(अ) Peak (ब) Data Encryption Slots
(स) Digital Signal (द) Analog Signal
प्र 10 किसी Wave के original formet को कौनसा सिस्टम record करता है –
(अ) Analog system (ब) Digital system
(स) Duel system (द) None of the above