RSCIT iLearn Assessment-9 : RSCIT राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं। जिसे प्रदेशभर में राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा संचालित किया जा रहा हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थियों को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर फंडामेंटल्स, इंटरनेट सर्फिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां डिजिटल माध्यम से सिखाई जाती हैं।
वर्धमान महावीर खुला महाविश्वविद्यालय कोटा (VMOU) द्वारा RSCIT की परीक्षा तहसील स्तर पर करवाई जाती है। RSCIT तीन महीने की अवधि वाला कंप्यूटर कोर्स हैं। वही परीक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने का कार्य भी वीएमओयू (VMOU) का ही हैं। इस कोर्स में सालभर के अंदर प्रायः चार बार परीक्षा आयोजित कर ली जाती हैं। RSCIT के जरुरी प्रश्नोत्तर संग्रह प्रस्तुत कर रहे हैं –
नागरिक केंद्रित सेवाओं की जानकारी
(Exploring common citizen centric services)
1. आयकर रिटर्न (Income tax return- ITR) क्या है ?
A एक प्रमाण है कि आपने अपनी road tax का भुगतान किया है B एक प्रमाण है कि आपने अपनी income tax का भुगतान किया है ✔
C ए और बी दोनों
D इनमें से कोई नहीं
2. वेबसाइट (https://irctc.co.in) से ऑनलाइन ____________ प्राप्त किया जा सकता है –
A ट्रेन टिकट ✔
B आधार कार्ड
C ITR
D इनमें से कोई नहीं
3. PAN कार्ड आवेदन के लिए अपने ब्राउज़र में NSDL (National Securities Depository Limited) वेबसाइट को खोलें और फॉर्म _________ ऑनलाइन भरें।
A 39A B 49A ✔
C 89A
D इनमें से कोई नहीं
4. पीएनआर स्थिति ट्रैकिंग (PNR Status Tracking) से क्या अर्थ है ?
A PAN कार्ड की स्थिति पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
B आधार कार्ड की स्थिति पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। C टिकट की स्थिति पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ✔
D इनमें से कोई नहीं
5. नीचे दिखाये गये चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
A सीट की उपलब्धता स्थिति (Seat Availability Status) ✔
B सीट की उपलब्धता स्थिति (Seat Availability Status) , और एक रूट की बस सूची (Bus List on a Route)
C एक रूट की बस सूची (Bus List on a Route)
D इनमें से कोई नहीं
6. निम्न logo किस सेवा को दर्शाता है ?
A वोटर ID B आधार ✔
C पैन
D इनमें से कोई नहीं
7. निचे दिखाये गये चित्र में क्या दर्शाया गया है ?
A एक रूट की रेल सूची (Train List on a Route) ✔
B एक रूट की बस सूची (Bus List on a Route)
C एक रूट की रेल सूची (Train List on a Route) , एक रूट की बस सूची (Bus List on a Route)
D इनमे से कोई नहीं
A एक प्रमाण है कि आपने अपनी Road tax का भुगतान किया है B एक प्रमाण है कि आपने अपनी income tax का भुगतान किया है ✔
C एक प्रमाण है कि आपने अपनी income tax का भुगतान किया है व एक प्रमाण है कि आपने अपनी Road tax का भुगतान किया है
D इनमे से कोई नहीं
9. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter’s Service Portal) से आप निम्न कार्य कर सकते हैं –
A चुनाव सूची में नाम खोज सकते हैं
B सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यदि कोई है
C नई पंजीकरण के लिए अंग्रेजी/हिंदी भाषा में आवेदन कर सकते हैं D उपरोक्त सभी कार्य कर सकते हैं ✔
10. “View Return/Forms” विकल्प से क्या कर सकते हैं ?
A एक प्रमाण है कि आपने अपनी income tax का भुगतान किया है B अपने द्वारा दायर पुरानी ITR पुन प्राप्त कर सकते हैं ✔
C एक प्रमाण है कि आपने अपनी income tax का भुगतान किया है और, अपनी द्वारा दायर पुरानी ITR पुनः प्राप्त कर सकते हैं
D इनमें से कोई नहीं
11. क्या आप पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा करा सकते हैं ?
A हाँ ✔
B नहीं
12. आप अपना आधार कार्ड विवरण निम्न के माध्यम से संशोधित कर सकते हैं –
A ऑफलाइन विधि
B ऑनलाइन विधि C ए और बी दोनों ✔
D इनमें से कोई नहीं
13. निम्न में से किस अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की शुरुआत की गई है ?
A राष्ट्रीय सामाजिक सेवा दिवस
B राष्ट्रीय चुनाव दिवस C राष्ट्रीय मतदाता दिवस ✔
D इनमें से कोई नहीं
14. LPG सिलेंडर बुक घर बैठे अब एक बटन क्लिक करके आराम से किया जा सकता है।
A नहीं B हाँ ✔
15. PAN का पूरा नाम क्या है ?
A Permanent Account Number ✔
B Permanent Asset Number
C Permanent Access Number
D इनमें से कोई नहीं
'कलमकुंज' एक लक्ष्य है, जिसे प्राप्त करने के लिए हम एक समूह के तौर पर काम कर रहें हैं। इसलिए हम बन चुके है Kalamkunj Pvt. Ltd. "अभी हम शुरूआती दौर में है और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनवरत संघर्ष कर रहे हैं।